अगर आपके पास कस्‍टम डिपार्टमेंट की ओर से कोई कॉल आया है जिसमें कस्‍टम अधिकारी के नाम पर आपसे पर्सनल अकाउंट में कस्‍टम ड्यूटी का भुगतान करने की बात कही जा रही है, तो फौरन अलर्ट हो जाइए. वरना आपको चूना लग सकता है. कस्टम अधिकारी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले लोग अपने नाम का अकाउंट देकर कस्टम ड्यूटी जमा करने की बात करते हैं. अगर व्‍यक्ति उनकी बातों में फंसकर पेमेंट कर दे तो ये पैसा पूरी तरह से फर्जीवाड़े में चला जाता है. PIB Fact Check की ओर से इसको लेकर अलर्ट किया गया है. 

PIB Fact Check ने बताया स्‍कैम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PIB Fact Check ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्‍स पर ये पोस्‍ट करते हुए ये कहा है कि इस तरह के फोन कॉल एक स्‍कैम हैं. भारतीय सीमा शुल्क विभाग व्यक्तिगत बैंक खातों में सीमा शुल्क का भुगतान करने के लिए कभी भी कॉल/एसएमएस नहीं करता है. कस्टम विभाग सभी प्रकार के कम्यूनिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट आईडेंटिफिकेशन नंबर (DIN) का इस्तेमाल करता है जो कि एक यूनिक नंबर होता है. कोई भी व्यक्ति इस नंबर को cbic की वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई कर सकता है.

समझिए कैसे होता है फर्जीवाड़ा

कस्टम अधिकारी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले ये लोग फोन पर खुद को कस्‍टम विभाग का अधिकारी बताकर कॉल करते हैं और अपने नाम का अकाउंट देते हैं और इसमें कस्टम ड्यूटी जमा करने की बात करते हैं. कई बार वे खुद को सही साबित करने के लिए आपके पेमेंट के लिए नकली बिल भेज सकते हैं. ऐसे में अगर व्‍यक्ति उनकी बातों में आकर पेमेंट कर दे, तो उसका सारा पैसा ठगों के पास पहुंच जाता है. कस्‍टम विभाग के नाम पर किए जा रहे फर्जीवाड़े को लेकर पहले कस्‍टम डिपार्टमेंट और वित्‍त मंत्रालय की ओर से भी अलर्ट किया जा चुका है . ऐसे फर्जी फोन कॉल की शिकायत करने के लिए नंबर भी जारी किया गया है. 

क्‍या है पीआईबी फैक्‍ट चेक

PIB Fact Check एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जो सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी मैसेज, वीडियो आदि का सच सामने लाने का काम करता है. इसके अलावा तमाम गलत गतिविधियों को लेकर अलर्ट करता है. ऐसे में आप संदिग्‍ध मैसेज, वीडियो आदि को PIB Fact Check के साथ शेयर करके मामले की सच्‍चाई जान सकते हैं.