India's tour of South Africa latest news in hindi: कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का खौफ मौजूदा समय में पूरी दुनिया में फैला हुआ है. खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका जहां से इस नए वेरिएंट की शुरुआत हुई थी. ऐसे में आने वाले दिनों में भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थी. लेकिन अब इस पर बीसीसीआई की ओर से ताजा बयान आया है जिसके मुताबिक भारतीय टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका टेस्ट और वनडे खेलने जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा हागा लेकिन कार्यक्रम में कुछ बदलाव किये गए हैं जिसके तहत टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अभी नहीं खेले जायेंगे . बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के आने के बाद इस दौरे को लेकर लग रही अटकलों पर विराम देते हुए यह घोषणा की. भारतीय टीम अब तीन टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी और पहला टेस्ट 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में शुरू होना था. जिसे कुछ दिन आगे बढ़ा दिया जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

टी-20 सीरीज को लेकर बाद में होगा फैसला

भारतीय टीम को पहले नौ दिसंबर को रवाना होना था लेकिन अब यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है जिसके मायने हैं कि पहलाा टेस्ट मूल कार्यक्रम के अनुसार 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में नहीं हो सकेगा. टीम को चार टी20 मैच भी खेलने थे जो अब बााद में खेले जायेंगे. शाह ने बीसीसीआई अधिकारियों की बोर्ड की सालाना आम सभा की बैठक के लिये हुई मुलाकात के बाद यह बयान दिया . शाह ने बयान में कहा कि बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को इसकी पुष्टि कर दी है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे के लिये जायेगी . चार टी20 मैच बाद में खेले जायेंगे. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन दक्षिण अफ्रीका से ही निकला है और देश में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं.

ड्रा पर खत्म हुआ भारत ए का मुकाबला

बता दें कि भारतीय ए टीम अभी अफ्रीका में ही है.  खराब रोशनी के कारण भारत ए का दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ जीत हासिल करने का सपना पूरा नहीं हो पाया और दोनों टीम के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच शुक्रवार को आखिर में ड्रा समाप्त हुआ. भारत 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 155 रन बनाकर बेहतर स्थिति में दिख रहा था लेकिन खराब रोशनी के कारण इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया.