आमतौर पर माना जाता है कि घूमने-फिरने में बहुत पैसा खर्च होता है, लेकिन विल हैटन नाम के एक टूरिस्ट ब्लॉगर ने सिर्फ 35000 रुपये खर्च करके एक महीने में पूरे भारत की यात्रा की. उन्होंने बताया है कि भारत में कम पैसे में यात्रा करना बहुत आसान है. खासतौर से जब आप थोड़ी सी परेशानी उठाने के लिए तैयार हों. विल हैटन ने कहा कि वे गोवा, हंपी, मनाली और ऋषिकेश गया, लेकिन ये असली भारत नहीं हैं. असली भारत की यात्रा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विल ने पाकिस्तान से भारत का वीजा लिया, हालांकि ये बेहद कठिन था. भारत में यात्रा के दौरान उन्होंने रेल, टूरिस्ट बस, लोकल बस और शेयर्ड ऑटो का इस्तेमाल किया. रेल से यात्रा के दौरान उन्होंने खुद IRCTC से बुकिंग कराई और ज्यादातर यात्रा थर्ड एसी से तय की. नाइट स्टे से बचने के लिए उन्होंने रात में यात्रा को तरजीह दी.

सफर के दौरान रात में रुकने के लिए उन्होंने हॉस्टल और डॉरमेंट्री को तरजीह दी. उन्होंने भारत के प्रमुख शहरों में रुकने की ऐसी सस्ती जगहों का उल्लेख भी किया है और अपने ब्लाग में उसका लिंक दिया है. यहां लगभग 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में एक रात ठहरा जा सकता है.

विल के मुताबिक 3 से 5 सप्ताह में दिल्ली, वाराणसी, खजुराहो, आगरा, जयपुर, पुष्कर, बूंदी, जोधपुर, जैसलमेर और उदयपुर की यात्रा की जा सकती है. इसके अलावा 2-4 सप्ताह में मुंबई, अजंता-एलोरा, नासिक, बीजापुर, हंपी, गोवा और गोकर्ण की यात्रा की जा सकती है. तीसरा रूट उन्होंने पहाड़ों का बताया है. इसमें ऋषिकेश, अमृतसर, मैकलार्ड्स गंज, मनाली, कसोल, लेह, श्रीनगर और जम्मू शामिल हैं. चौथा रूट दक्षिण भारत का है. उन्होंने अपने ब्लाग में इस यात्रा का पूरा ब्यौरा और उस पर आया खर्च अपने ब्लाग में लिखा है. इस ब्लॉग को यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है और कम खर्च में भारत भ्रमण की सभी जानकारी एक जगह पर पाई जा सकती है.