Free Distribution Of AYUSH-64 At 7 Delhi Locations from Monday: आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) ने पिछले शनिवार से दिल्ली के कई जगहों पर आयुष 64 का फ्री डिस्ट्रीब्यूशन शुरू किया है. इसी के साथ मंत्रालय सोमवार से कई और केंद्र चालू हो करेगा. जानकारी के मुताबिक, उन COVID-19 मरीजों को जो होम आइसोलेशन में हैं या कुछ सरकारी / गैर सरकारी आइसोलेशन सेंटर्स में उन्हें इसका फायदा मिलेगा."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मरीज या उनके प्रतिनिधि आयुष 64 टैबलेट का मुफ्त पैक ले सकते है. जिसके लिए उन्हे मरीज की आरटी पीसीआर पॉजिटिव (RT-PCR Report) रिपोर्ट और आधार कार्ड की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी के साथ इन केंद्रों पर जा सकते हैं. अगर जरूरी हो, तो दोबारा में भी मुफ्त दी जाएगी. यह ध्यान दिया जा सकता है आयुष 64 एक पॉली हर्बल फॉर्मूला है जिसे एसिम्प्टोमैटिक, माइल्ड और मध्यम COVID-19 संक्रमण के उपचार में फायदेमंट पाया गया है.

सात केंद्र जहां आयुष 64 सोमवार से हल्के, मध्यम सिम्पटम्स  वाले COVID-19 मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे, वे ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA), सरिता विहार (सुबह 9.30 बजे - दोपहर 1.00 बजे); मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, अशोक रोड (सभी सात दिन, सुबह 8.30 बजे - शाम 4.30 बजे); Regional Research Institute of Unani Medicine, अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव पार्ट -1, जामिया नगर, ओखला (सुबह 9 बजे - शाम 5 बजे); यूनानी मेडिकल सेंटर, Room no. 111-113, Main OPD Building, First Floor, Gate no. 7, Safdarjung Hospital (9 am – 4 pm); Dr. M A Ansari Health Centre, Jamia MIllia Islamia (9 am – 4.30 pm); Central Ayurveda Research Institute, Street no. 66, Punjabi Bagh (9.30 – 4 pm) and Central Council for Research in Yoga and Naturopathy, opp. D-block, Janakpuri (9 am – 12 pm). रोहिणी में सेक्टर 19 में Naturopathy Hospital of CCRYN भी बुधवार (9 बजे - दोपहर 12 बजे) से आयुष 64 का वितरण शुरू करेगा.

इसके अलावा आयुष भवन, B- ब्लॉक, GPO कॉम्प्लेक्स के रिसेप्शन पर एक सेल्स काउंटर भी स्थापित किया गया है, जहां आयुष 64 और आयुष किट दोनों उपलब्ध हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें