Road Accident News: अब सड़क दुर्घटना में घायल किसी शख्स को अस्पताल पहुंचाने पर आपको सरकार की तरफ से नकद इनाम मिलेगा. सोमवार को केंद्र सरकार ने बड़ा एलान किया और सड़क दुर्घटना से घायल होने वाले पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों के लिए एक योजना की शुरुआत की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस योजना के तहत किसी भी शख्स को 5000 रुपए तक का इनाम दिया जाएगा. यानी कि अब सड़क दुर्घटना में किसी के घायल होने पर उस शख्स को बिना किसी डर के अस्पताल पहुंचाया जा सकता है और ऐसा करने पर आपको सरकार की तरफ से इनाम भी मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

5 लाख रुपए तक की कमाई वाला सॉलिड बिजनेस, शुरू करने पर सरकार से मिलता है सब्सिडी का फायदा

पुरस्कार के अलावा पीड़ितों को ये भी मिलेगा

मंत्रालय ने बताया कि जो लोग सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद करेंगे, उन्हें नकद पुरस्कार तो दिया जाएगा ही, साथ में एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 10 सबसे नेक मददगारों को 1-1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.