vaccines drones delivery: कोरोना महामारी को जल्‍द से जल्‍द काबू में करने के लिए वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम को तेजी से बढ़ाने में सरकारें जुटी हैं. इस बीच, तेलंगाना सरकार ने एक अनोखी पहल की है. दरअसल, तेलंगाना सरकार ने ड्रोन के जरिए एक निश्चित सीमा में वैक्‍सीन की ड्रोन से प्रायोगिक डिलिवरी की मंजूरी केंद्र सरकार से मांगी थी. सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री ने राज्‍य सरकार को इसकी अनुमति दे दी है. हालांकि, मिनिस्‍ट्री के बयान में यह नहीं कहा गया है कि ड्रोन के इस एक्‍सपेरिमेंटल डिलिवरी में किस वैक्‍सीन को शामिल किया गया है. 

मंत्रालय ने ट्वीट का कहा कि तेलंगाना सरकार को अनमैन्‍ड एयरक्राफ्ट सिस्‍टम (UAS) रूल्‍स, 2021 को सशर्त छूट दी गई है. यह छूट नजर आने वाली सीमा तक ड्रोन के जरिए वैक्‍सीन की एक्‍सपेरिमेंट डिलिवरी के लिए है. राज्‍य सरकार को यह छूट अगले एक साल या अगले आदेश तक के लिए होगी.

Zee Business LIVE यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.