भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी (Vijay Mallya, Nirav Modi and Mehul Choksi) के साथ सरकार सख्ती से निपट रही है. सरकार ने मंगलवार को बताया कि अभी तक इन कारोबारियों की 19,111.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. 

बैंकों के साथ हुआ 22,585.83 करोड़ रुपये का फ्रॉड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि इन तीोनं भगोड़े कारोबारियों ने अपनी कंपनी के माध्यम से सरकारी बैंकों के साथ हेराफेरी की है, जिसके चलते इन बैंकों को कुल 22,585.83 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

उन्होंने बताया कि 15 मार्च, 2022 तक, PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के प्रोविजन के तहत 19,111.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है.

बैंकों को वापस किए गए 15,113.91 करोड़ रुपये

वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि इन 19,111.20 करोड़ रुपये में से 15,113.91 करोड़ रुपये की संपत्ति को सरकारी बैंकों को दे दी गई है. इसके अलावा 335.06 करोड़ रुपये की संपत्ति भारत सरकार ने जब्त कर लिया है.

चौधरी ने सदन को बताया, "15 मार्च, 2022 तक, धोखाधड़ी के इन मामलों में कुल फ्रॉड का 84.61 फीसदी जब्त कर लिया गया है और बेंकों को कुल नुकसान का 66.91 फीसदी वापस सौंप दिया गया है."

भगोड़े कारोबारियों की इतनी संपत्ति हुई नीलाम

मंत्री ने आगे कहा कि यहां यह उल्लेख करना उचित है कि 15 मार्च, 2022 तक, SBI के नेतृत्व वाले बैंकों के संघ ने प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement) द्वारा उन्हें सौंपी गई संपत्ति की बिक्री से 7,975.27 करोड़ रुपये की वसूली की है.