PM Modi to visit Purvanchal: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें फेज का मतदान रविवार (27 फरवरी) को होगा. इस दौरान 12 जिलों की 61 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण में यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. संजय सिंह और राजा भैया समेत 692 कैंडिडेट्स चुनाव मैदान में हैं. वहीं रविवार को पूरे देश की निगाहें पीएम मोदी पर भी टिकी होंगी. दरअसल पीएम मोदी पूर्वांचल के तीन जिलों का दौरा कर चुनाव प्रचार करेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बस्ती, देवरिया और वाराणसी का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों के लिए प्रचार करेंगे. उम्मीदवारों के समर्थन में वो बस्ती और देवरिया में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं वाराणसी में बूथ स्तर के पदाधिकारियों के सम्‍मेलन को भी संबोधित करेंगे.

प्रदेश भाजपा महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्‍ता ने शनिवार को ये जानकारी दी.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रविवार को बस्ती के हथियागढ़ में पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में बस्ती और संत कबीरनगर जिले के विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

डिजिटल माध्यम से भी जुड़ेंगे लोग

गुप्ता के मुताबिक, इस रैली में अंबेडकरनगर की अकबरपुर, कटेहरी, टांडा, आलापुर और जलालपुर विधानसभा इलाके में लोग डिजिटल माध्यम से भी जुड़ेंगे. बस्ती की रैली के बाद पीएम मोदी देवरिया की रैली में जायेंगे. यहां वे सेंट्रल एकेडमी के पास, सोनू घाट पर देवरिया, रामपुर कारखाना, पथरदेवा आदि और गोरखपुर जिले की चौरीचौरा विधानसभाओं की संयुक्त रैली करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 34 सांगठनिक मंडलों में डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे.

बूथ पदाधिकारियों को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी कुशीनगर, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज आदि विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों में डिजिटल माध्यम से रूबरू होंगे. बीजेपी के मुताबिक इसके बाद वो वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे. जहां सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के 3361 बूथों के बूथ स्तर पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे. इसमें 33 मंडलों और 539 शक्ति केंद्रों के पदाधिकारियों के साथ ही बीजेपी पदाधिकारी भी शामिल होंगे.