महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फंसता जा रहा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी 50-50 फॉर्मूले से कम पर नहीं झुकेगी. उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि शिवसेना मोलभाव करने वाली पार्टी नहीं, हिंदुत्व के मुद्दे पर एकसाथ आए हैं. कुछ अपेक्षाएं हो सकती हैं, मिलकार बात की जाएगी. फड़णवीस ने कहा कि हमें 105 सीटे मिली हैं, हमारी सीटें कम हुई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा (Haryana Assembly Elections 2019) और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) के रुझानों में बीजेपी भले ही दोनों राज्‍यों में अपने दम पर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हरियाणा में बहुमत के आंकड़े से 7 सीट दूर रह गई है जबकि महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर पेंच फंस गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी पार्टी 50-50 के फॉर्मूले से कम में नहीं झुकेंगे. हम हर बार बीजेपी का प्रस्ताव नहीं मानेंगे. 

महाराष्ट्र में CM पद पर पेंच फंसा. शिवसेना की सीएम पद की मांग पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिवसेना मोलभाव करने वाली पार्टी नहीं है.

महाराष्ट्र: सोलापुर मध्य सीट से कांग्रेस की प्रणीति शिंदे जीतीं, प्रणीति पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं.

बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे मुक्ताईनगर से हारी

महाराष्ट्र: परसी सीट से बीजेपी की पंकजा मुंडे चुनाव हारीं. 

हरियाणा की कलायत सीट से BJP के कमलेश ढांडा ने कांग्रेस के जयप्रकाश को 8974 वोटों से हराया.

जुलाना सीट से JJP के अमरजीत ढांडा ने BJP के परमिंदर सिंह धुल को 24193 मतों से हराया.

फरीदाबाद NIT से कांग्रेस के नीरज शर्मा ने BJP के नागेंद्र भड़ाना को 3242 मतों से हराया.

बल्‍लभगढ़ सीट से BJP के मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस के आनंद कौशिक को 41713 मतों से हराया

बाढ़ड़ा सीट से जेजेपी की नैना सिंह चौटाला ने कांग्रेस के रणबीर सिंह महेंद्र को 13704 वोटों से हराया.

हरियाणा की आदमपुर सीट से कांग्रेस के कुलदीप बिश्‍नोई जीते. उन्‍होंने BJP प्रत्‍याशी और टिकटॉक स्‍टार सोनाली फोगाट को 29471 वोटों से हराया.

रोहतक के गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव जीते

सुबह का अपडेट

 

 

 

 

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) विधानसभा के चुनावों (Assembly Elections 2019) की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. हरियाणा और महाराष्ट्र के साथ ही लोकसभा  की दो और 17 राज्‍यों में 51 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की भी मतगणना की जा रही है. इन सभी चुनावों के लिए 24 अक्टूबर, सोमवार को वोट डाले गये थे. 

बिहार की समस्‍तीपुर और महाराष्‍ट्र की सतारा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हुई थी. 

शुरूआती रुझान की बात करें तो हरियाणा में बीजेपी अपने मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस से काफी आगे चल रही है. महाराष्ट्र में भी बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन कई सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

अब तक मिले रुझानों के मुताबिक, हरियाणा में कोई भी दल बहुमत हासिल करता दिखाई नहीं दे रहा है. यहां सत्तारूढ़ बीजेपी 37, कांग्रेस 33 तथा अन्य दल 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. मौजूदा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 37 और कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है. जेजेपी 10, इनेलो 2 और अन्‍य 9 सीटों पर आगे हैं. इस तरह त्रिशुंक विधानसभा के आसार दिखते ही राज्‍य में दांवपेंच का खेल शुरू हो गया है. 

महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती की जा रही है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी (BJP) की सरकार है. हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस (Congress) के बीच मुख्य मुकाबला हुआ था और महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था.

 

 

WATCH Assembly Elections live on Zee Business TV

वोटों की गिनती के लिए सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों की नजर में मतों की गिनती की जा रही है.

महाराष्ट्र में मतगणना के लिए 288 निर्वाचन क्षेत्रों में फैले 269 केंद्र बनाए गए हैं और इन केंद्रों पर 25 हजार कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

सुबह 10व बजे तक मिले रुझानों के मुताबिक, हरियाणा में 90 सीटों में से बीजेपी 45 सीट, कांग्रेस 37 और अन्य दल 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. महाराष्ट्र में 288 सीटों में से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 216 पर, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 70 और अन्य दल 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 

 

उधर, महाराष्ट्र में तो बीजेपी ने अपनी जीत के जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. राज्य के पार्टी मुख्यालय को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. दो दिन पहले से ही लड्डू और मिठाइयां बन रही हैं.

हरियाणा में मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र हुड्डा, जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्‍यंत चोटाला सहित कई राजनेताओं के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला आज होने रहा है. इनके अलावा खेल जगत बड़ी हस्तियों योगेश्‍वर दत्‍त, बबीता फोगाट और संदीप सिंह भी पहली बार राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं.

हरियाणा में साल 2014 में बीजेपी ने 90 सीटों में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस को 15 सीटें मिली थी. इंडियन नेशनल लोकदल ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी और बहुजन समाज पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल को एक-एक सीट मिली थी.