हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए कल सोमवार को वोट डाले जाएंगे. 17 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में लोकसभा की दो और 51 विधानसभा सीटों के उपचुनाव भी कल कराए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल के बीच मुख्य मुकाबला है। राज्य में नब्बे विधानसभा सीटों के लिए एक हजार 169 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के लिए 16 हजार 357 केन्द्र बनाये गए हैं। सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सभी नब्बे सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि इंडियन नेशनल लोकदल-शिरोमणि अकाली दल गठबंधन 81 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है।

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर सोमवार को वोटिंग होगी. इन सीटों पर लगभग 9 करोड़ मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. महाराष्ट्र में कुल 3,237 उम्मीदवार मैदान में हैं. वोटिंग के लिए पूरे महाराष्ट्र 96,661 वोटिंग सेंटर बनाये गए हैं. यहां चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन के बीच है.

हरियाणा की 90 सीटों पर कल मतदान होगा. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों में है.

कल होने वाले चुनाव के लिए वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी और उसी दिन ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. 

 

देखें Zee Business LIVE TV

दोनों ही राज्यों में चुनावों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान निष्पक्ष और पारदर्शी हो, इसके लिए चुनाव आयोग सतर्क है और कई जगहों पर वोटिंग का लाइव टेलीकास्ट भी करवाने का इंतजाम रखा गया है. दोनों ही राज्यों में ईवीएस से मतदान कराया जा रहा है. 

बता दें कि हरियाणा में इस समय मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है और महाराष्ट्र में भी बीजेपी सरकार की अगुवाई मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस कर रहे हैं.