Assembly Election 2022: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ टेक दिग्गज मेटा (META) ने अपने इलेक्शन ऑपरेशन सेंटर को एक्टिव कर दिया है. Meta (Facebook) ने कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म्स पर चुनावों से संबंधित गड़बड़ियों पर रियल टाइम में नजर रखेगा.

टेक्नोलॉजी में किया है निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेटा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों को देखते हुए उसने हेट स्पीच, गलत जानकारियों और अन्य प्रकार की नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए अपने टीम और टेक्नोलॉजी में काफी निवेश किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

सोशल नेटवर्क कंपनी ने एक बयान में कहा, "मेटा भारत में इन चुनावों की तैयारी कर रहा है; लोगों को सुरक्षित रखने और नागरिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के लिए हमारे पास एक व्यापक रणनीति है."

इसने कहा, "अपने क्षेत्रीय भाषा समर्थन को बढ़ाने के अलावा, हम चुनाव की जानकारी और कहानियों को सत्यापित करने के लिए टूल और तकनीकों पर जनता और पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम देने के लिए अपने तथ्य-जांच भागीदारों को वित्त पोषण सहायता दे रहे हैं."

सात चरणों में होंगे चुनाव

पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव सात चरणों में पूरे होंगे. उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को हो चुका है. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. 

Meta ने कहा कि चुनावों को देखते हुए उनके लिए संभावित हेट स्पीच का पता लगाना और इसे फैलने से रोकना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.