Ashram Flyover Underpass: दिल्ली सरकार आम जनता के लिए खास तोहफा लेकर आ रही है. सरकार ने आज आम जनता को ट्रेफिक से निजात दिलाने के लिए आश्रम अंडरपास (Ashram FLyover Underpass) का औपचारिक शुभारंभ किया है. हालांकि इसे पहले से ही आम जनता के लिए शुरू किया जा चुका है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आज इसकी औपचारिक शुरुआत की. साल 2019 में इस अंडरपास का काम शुरू किया गया था. ये अंडरपास करीब 750 मीटर लम्बा है जिसमे चार लेन है.

आखिर क्यों खास है ये अंडरपास?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोगल से बदरपुर आने-जाने वाले लोगों के लिए आश्रम चौक सिग्नल फ्री रहेगा. आश्रम चौक से रोजाना करीब 3 लाख गाड़ियां गुजरती हैं. इसमें से करीब 50 फीसद ट्रैफिक भोगल से बदरपुर आने-जाने वाला होता है. अंडरपास के जरिए भोगल से बदरपुर आने-जाने वालों के लिए आश्रम चौक पर ट्रैफिक सिग्नल फ्री हो जाएगा. करीब 78 करोड़ की लागत से यह बनाया गया है. साउथ दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली को जाम से निजात दिलाने में काफी हद तक मदद मिलेगी. वहीं ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक इस अंडरपास से रोजाना 1.50 से 2 लाख लोग गुजरेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस मौके पर क्या कहा डिप्टी सीएम ने?

सिसोदिया ने जंगपुरा और कालकाजी समेत पूरी दिल्ली के लोगो को शुभकामनाएं दी. सिसोदिया के मुताबिक ट्रैफिक के चलते लोग यहां खड़े खड़े कितना तेल खर्च कर देते थे, इसके शुरू होने से साढ़े पंद्रह सौ करोड़ रुपये बचे है. सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि, 'वो हमेशा ये चाहते है कि दिल्ली में ट्रांसपोर्ट को स्मूथ बनाया जाए. दिल्ली सरकार ने डेंटिंग पेंटिंग का इंतज़ार नहीं किया बल्कि उससे पहले ही जनता के लिए खोल दिया था. आज दिल्ली सीएम की कोशिश यही है कि दिल्ली की हर सड़क ऐसे ही खूबसूरत दिखे.'

वहीं सिसोदिया ने आगे बताया कि, 'प्रगति मैदान के नीचे एक टनल बन रहा है तो उसके लिए रेलवे ने रात को 2-3 घन्टे के लिए टाइम दिया है की उस वक़्त ट्रैन नहीं निकलेगी और उसी बीच वह काम हो रहा है.

इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री से रोहिग्या के मुद्दे पर भी सवाल पूछा गया. उन्होंने जवाब में कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी का एक ही काम रह गया, गुंडई करना, लफंगई करना और ऐसा करने वालों को सम्मानित करते हैं. रोहिंग्या की बात करें, या बांग्लादेशियों की, इन सबको बीजेपी ने बसाया बस साजिश के तहत आरोप प्रत्यारोप करते हैं. प्लानिंग के तहत गुंडागर्दी करवाते हैं.