Ashes Series James Anderson latest news in hindi: एशेज टेस्‍ट (Ashes Series) में ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड (Australia vs England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अपनी धारदार गेंदबाजों से दमदार रिकॉर्ड बनाने वाले जेम्‍स एंडरसन (James anderson) ने एक और उपलब्धि हासिल की. लेकिन इस बार जेम्‍स एंडरसन (James anderson) ने गेंद नहीं बल्कि बल्ले से यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल,  क्रिकेट के इतिहास में जेम्‍स एंडरसन (James anderson) पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जो 100 बार नॉट आउट रहते हुए पवेलियन लौटे हैं. अपने करियर के 167वें मैच में जेम्स एंडरसन ने यह अनोखा कारनामा किया है. इसके साथ ही एंडरसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 146 बार ऐसा किया है. जबकि भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने क्रिकेट करियर में 142 बार नॉट आउट रहते हुए नाबाद लौट चुके हैं.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

ऑस्ट्रेलिया ने कसा मैच पर शिकंजा

वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने चौथे दिन रविवार को तीन विकेट जल्दी चटकाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डिनर तक अपनी कुल बढ़त 350 रन के पार पहुंचाकर मैच पर शिकंजा कस दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 45 रन से की. टीम ने सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस, स्टीव स्मिथ और रात्रि प्रहरी माइकल नेसेर के विकेट जल्दी गंवाए जिसके बाद पहली पारी के शतकवीर मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में टीम का स्कोर चार विकेट पर 134 रन तक पहुंचाकर कुल बढ़त 371 रन की कर दी. लाबुशेन 31 जबकि हेड 44 गेंद में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं.

जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में जो अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार नॉट आउट रहे हैं...

1)जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 100

2) कर्टनी एंड्रयू वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 61

3) मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 56

4)रॉबर्ट जॉर्ज डायलन विलिस (इंग्लैंड) - 55

5) क्राइस्ट मार्टिन (न्यूजीलैंड) - 52

6) ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 51

7) शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) - 49

8) इशांत शर्मा (भारत) - 47

9) स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) - 46

10) मखाया नतिनी (दक्षिण अफ्रीका) - 45