बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स कोरोना काल (Coronavirus) में मदद के तौर पर आगे आए हैं. इस बीच एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कोरोना के मरीजों की फ्री में सेवा करने का जिम्मा उठाया है. ऐसे में मरीज़ों तक इलाज से संबंधित सामग्रियों को फ्री में पहुंचाया जा रहा है, जिसमें उनकी 'अनुपम खेर फाउंडेशन' (Anupam Kher Foundation) के साथ दो और फाउंडेशन मदद कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें अनुपम खेर फाउंडेशन (Anupam Kher Foundation) ने इस नेक काम को अमेरिका के 'ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन' (Global Cancer Foundation) और देश में स्थित 'भारत फोर्ज' (Bharat Forge) के साथ मिलकर किया जा रहा है. उन्होंने अस्पतालों और एम्बुलेंस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स (Oxygen Concentrators), वेंटिलेटर्स (ventilators), बैगपैक ऑक्सीजन मशीन, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर्स और तमाम लाइफ सेविंग सामग्रियों की फ्री डिलीवरी करने की शुरुआत कर दी है.

हेल्पलाइन नंबर भी करेंगे जारी (Helpline number will also be released)

अनुपम (Anupam) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने इस वीडियो में बताया कि, 'कोरोना से फाइट करने के लिए हम देश के अलग-अलग हिस्सों में मरीज़ों के लिए जरूरी चीजें अस्पतालों तक पहुंचा रहे हैं. हमारा फाउंडेशन महाराष्ट्र, बिहार, जम्मू-कश्मीर सतेम तमाम राज्यों के शहरों में इस सुविधा को उपलब्ध कराएगा.' साथ ही कोरोना पीड़ितों (Corona Patients) के लिए जरूरत पड़ने पर एक हेल्पलाइन नंबर (Helpline number) की शुरुआत भी करेंगे. उनका कहना है कि, इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए वो जाने-माने साइकोलॉजिट्स और साइकोथेरेपिस्ट कोरोना मरीजों और उनके परिजनों से बात करेंगे और उन्हें मेंटल डिप्रेशन से उबरने में मदद करेंगे.

एकजुट होकर करना होगा काम (Will have to work together - Anupam)

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक्टर ने सभी को आश्वासन दिया है कि इसके जरिए हम जितने अस्पताल की मदद कर सकते हैं उतनी करेंगे. साथ ही उन्हीं लोगों तक हम इसे पहुंचाएंगे, जिन्हें सबसे ज्यादा इसकी जरुरत है. अनुपम खेर (Anupam kher) ने आगे कहा कि, 'देश के लोगों को इस कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की मदद के लिए एकजुट हो जाना चाहिए. महज एक्टर को ही नहीं बल्कि किसी भी क्षेत्रों से ताल्लुक रखनेवाले लोगों को मदद के लिए आगे बढ़ना चाहिए.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें