Anganwadi Recruitment 2021: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं. तो आप सही जगह पर हैं. आंगनवाड़ी (Anganwadi Recruitment 2021) ने कई पदों पर एप्लीकेशंस जारी किए हैं. भर्ती के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) कर्नाटक ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जो कैंडिडेट्स इस जॉब में अप्लाई करने के लिए इंट्रस्सटेड हैं वो Anganwadi की ऑफिशियल वेबसाइट anganwadirecruit.kar.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को आवेदन 23 अगस्त से पहले पहले करना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही अप्लाई करने के लिए कैडिडेट्स इस लिंक https://anganwadirecruit.kar.nic.in/ पर जाकर भी क्लिक कर सकते हैं. यहां पर उन्हें उनके ऑप्शनल पोस्ट मिल जाएंगी. (Anganwadi Recruitment 2021). साथ ही इस लिंक https://anganwadirecruit.kar.nic.in/  के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Anganwadi Recruitment 2021) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (Anganwadi Recruitment 2021) प्रोसेस के तहत कुल मिलाकर 1500 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Anganwadi Recruitment 2021 के लिए जरूरी तारीख

  • ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआती तारीख 09 जुलाई 2021 है
  • ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त 2021 है

Anganwadi Recruitment 2021 के लिए वैकेंसी डिटेल्स

जिले का नाम

  • हावेरी- 93 पद
  • धारवाड़- 91 पद
  • रायचूर- 47 पद
  • बेलागवी- 333 पद
  • शिवमोग्गा- 147 पद
  • यादगीर- 37 पद
  • बेंगलुरु ग्रामीण- 96 पद Post
  • दक्षिण कन्नड़- 73 पद
  • मैसूर- 166 पद
  • कलबुर्गी- 331 पद
  • बीदर- 113 पद
  • कुल- 1527 पद

Anganwadi Recruitment 2021 के लिए एलिजिबल क्राइटेरिया

कैंडीडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त Board से क्लास 4वीं, 8वीं, 9वीं पास / SSLC पास होना चाहिए.

Anganwadi Recruitment 2021 की उम्र सीमा

कैंडीडेट्स की मिनिमम एज 18 साल और मैक्सिमम एज 35 साल होनी चाहिए.

Anganwadi Recruitment 2021 के लिए वेतन

  • आंगनवाड़ी हेल्पर (Anganwadi Helper) - रु. 4000
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker) - रु. 8000
  • आंगनवाड़ी मिनी वर्कर (Anganwadi Mini Worker) - रु. 6000

Anganwadi Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया

कैंडीडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.