अनलॉक 5.0 (Unlock 5.0) के तहत कुछ राज्यों में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं और कुछ राज्यों ने नवंबर से स्कूल खोलने का फैसला किया है. अभी तक किसी भी राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूलों के खोलने को लेकर कोई चर्चा नहीं की है. लेकिन आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) ने सीनियर के साथ जूनियर स्कूलों को भी खोलन के ऐलान कर दिया है. राज्य में कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण सभी स्कूल पांच महीने से बंद हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राज्य के सभी स्कूल 2 नवंबर से खोलने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी स्कूलों में कोविड गाइडलाइंस का पालन कराया जाना सुनिश्चित करें. 

आंध्र प्रदेश सरकार ने फिलहाल दिसंबर तक के लिए स्कूलों की गाइडलाइन जारी की है. 

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य के सभी स्कूल 2 नवंबर से खोले जाएंगे. शुरूआत में स्कूल आधा दिन के लिए खोले जाएंगे. बच्चों को स्कूल में मिड-डे मिल (midday meal) वितरण के बाद घर भेज दिया जाएगा.

इस दौरान कक्षाएं वैकल्पिक व्यवस्था यानी अल्टरनेटिव दिनों के हिसाब से खुलेंगी. 

नई व्यवस्था के तहत कक्षा 1, 3,5,7 और 9  के स्टूडेंट्स एक दिन आएंगे और उनके अगले दिन कक्षा 2, 4, 6 और 8 के स्टूडेंट्स आएंगे. 

जिन स्कूलों में 750 से अधिक स्टूडेंट्स हैं वे सप्ताह में दो दिन खोले जाएंगे और जिन स्कूलों में बच्चों की तादाद 750 से कम हैं वे सप्ताह में तीन दिन खोले जाएंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उत्तराखंड के स्कूल भी नवंबर से 

आंध्र प्रदेश के साथ उत्तराखंड सरकार ने भी अपने यहां नवंबर में स्कूल खोलने का फैसला किया है. हालांकि प्रदेश सरकार ने फिलहाल 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ही स्कूल खोलने का ऐलान किया है. प्राइमरी स्कूल अभी बंद रहेंगे.

उधर, दिल्ली सरकार ने स्कूलों के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. यहां 31 अक्टूबर तक के लिए तमाम स्कूल बंद हैं.