Tokyo Paralympics में भारत ने सोमवार को चार मेडल अपने नाम किए. भारत की ओर से अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारत के लिए पैरालंपिक में शूटिंग खेलों में यह पहला गोल्ड है. इस जीत से खुश होकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अवनि को खास तोहफा देने की बात कही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद मंहिद्रा ने कहा है कि वह टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली अवनि लखेरा को दिव्यांगों के लिए स्पेशल बनी SUV को गिफ्ट करेंगे. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

महिंद्रा देंगे स्पेशल SUV

महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, एक हफ्ते पहले दीपा मलिक (Deepa Malik) ने हमे सुझाव दिया था कि हमें दिव्यांग लोगों के लिए विशेष SUV का निर्माण करना चाहिए. ऐसी एक SUV वो टोक्यो में इस्तेमाल करती है. मैनें अपने सहयोगी वेलू से अनुरोध किया है कि इसपर काम किया जाए और हम चाहेंगे कि ऐसी पहली SUV को अवनि लखेरा को गिफ्ट किया जाए.

 

अवनि ने रचा इतिहास

भारतीय शूटर अवनि लखेरा (Avani Lekhara) ने सोमवार को महिलाओं की आर2-10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में असाका शूटिंग रेंज में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. 19 वर्षीय अवनि वह पहली भारतीय महिला ने जिन्होंने पैरालंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. 

गोल्ड पर निशाना

अवनि ने अपने निशाने से पैरालंपिक खेलों में भी रिकॉर्ड बनाया है, इसके साथ ही अवनि का निशाना इन प्रोसेस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर है. अवनि ने 249.6 अंकों के साथ गोल्ड पर निशाना साधा. वहीं चीन की कुइपिंग झांग (Cuiping Zhang) ने 248.9 अंक के साथ सिल्वर जबकि यूक्रेन की इरिना शचेतनिक (Iryna Shchetnik) ने ब्रॉन्ज पदक जीता

Tokyo Paralympics में भारत की स्थिति

Tokyo Paralympics में भारत ने अभी तक सात मेडल जीते हैं. जिसमें 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.