आज से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हुई है और सुबह-सुबह अमूल ने गुजरात के लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. अमूल दूध ने एक बार फिर से कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. अमूल ताजा, शक्ति, टी स्पेशल, काउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम, ए टू काउज मिल्क, बफेलो मिल्क समेत ब्रांड्स के दाम अब दो रुपए बढ़ा दिए गए हैं. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई कीमतें आज से लागू हैं. अब नई कीमतों के हिसाब से अमूल गोल्ड 64 रुपए, अमूल शक्ति 58 रुपए प्रति लीटर और अमूल ताजा 52 रुपए प्रति लीटर बिकेगा. इसके साथ ही भैंस के दूध के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. जो अब 34 रुपए प्रति 500 ​​एमएल के भाव से बिकेगा.

ये छह महीने में दूसरी बार है जब अमूल ने दूध के दामों में इतनी बड़ी बढ़ोतरी की है. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा और इससे घर का बजट गड़बड़ाएगा. इस बार ताज, शक्ति, टी स्पेशल, काउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम, ए टून काउ मिल्क, बफेलो मिल्क सहित ब्रांड्स के दाम में सीधे 2 रुपए बढ़ाए गए हैं. इतना ही नहीं, अमलू टी स्पेशल भी अब 29 रुपए की जगह 30 रुपए 500 मिली में बिकेगी. अमूल डीटीएम स्लिम एंड ट्रिम दूध के दाम अब 22 रुपए की जगह 23 रुपए 500 मिली हो गए हैं.

बता दें कि हाल ही अमूल डेयरी ने दूध की खरीद में पशुपालकों को 20 रुपए प्रति किलो फैट की दर से मूल्य वृद्धि करने का फैसला किया. इसलिए अब पशुपालकों को 800 रुपए से बढ़ाकर 820 रुपए प्रति किलो वसा का भुगतान किया जाएगा. साथ ही दूध भरने वाले सदस्यों को दुर्घटना बीमा देने की भी घोषणा की.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें