Amul milk price hike: अमूल ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में शुक्रवार को 1 से 3 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमत (Amul milk price hike in Delhi-NCR) 3 फरवरी से ही लागू हो गई है. यानी आपको अब महंगे दाम पर हर रोज दूध खरीदना होगा. अमूल बफैलो 500 मिलीलीटर की कीमत में दो रुपये बढ़कर अब 35 रुपये हो गई है. इसी तरह, अमूल गोल्ड 500 मिली लीटर की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई है. इसी तरह, एक लीटर अमूल गोल्ड (Amul Gold) की कीमत 63 रुपये से बढ़कर 66 रुपये हो गई है. 

काउ मिल्क की नई कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह, अमूल काउ मिल्क 500 मिलीलीटर की कीमत 27 रुपये से बढ़कर 28 रुपये, 1 लीटर की कीमत 53 रुपये से बढ़कर 56 रुपये हो गई है. इसके अलावा, अमूल ताजा 500 मिलीलीटर की कीमत 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये, 1 लीटर की कीमत 54 रुपये हो गई है. अमूल स्लिम एंड ट्रिम 500 मिलीलीटर कीमत 23 रुपये से बढ़कर 24 रुपये, 1 लीटर की कीमत हो गई है. 

 

मदर डेयरी ने पहले ही बढ़ाए थे दाम

मदर डेयरी ने पिछले साल नवंबर में ही फुल क्रीम 1 लीटर दूध की कीमत (milk price hike) को 63 रुपये से बढ़ाकर 64 रुपये कर दिया था.इसी तरह, टोकन मिल्क की कीमत 48 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी थी. मदर डेयरी ने 2022 में चार बार कीमतों में बढ़ोतरी की. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रति दिन 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध की सप्लाई करती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें