कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Outbreak) से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है. लोग अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इस बीच हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन (AIFEC) से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के परिवार की मदद के लिए एक महीने का राशन (ration) मुहैया कराने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ बच्चन की इस पहल का तमाम सामाजिक संगठनों ने समर्थन किया है. अमिताभ बच्चन द्वारा की जाने वाली इस मदद के बारे में फिल्म एम्प्लॉइज कॉन्फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक दुबे ने मीडिया को जानकारी दी है.

बिग-बी (Big B) लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों में रहने की लगातार अपील करते रहे हैं. 

फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां भी कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के खिलाफ चल रहे युद्ध में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का ऐलान कर चुकी हैं. 

 

इससे पहले दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री की संस्था फिल्म एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (FEFSI) को 50 लाख रुपये की मदद करने का ऐलान किया था.

दक्षिण भारत के अन्य अभिनेता सूर्या और विजय सेतुपति ने 10-10 लाख रुपये की मदद की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

0

चेन्नई स्थित FEFSI के अंतर्गत फिल्म व टीवी इंडस्ट्री की कुल 23 संस्थाएं एफ्लिएटेड हैं और इसके कुल सदस्यों की संख्या तकरीबन 30,000 है. इनमें से हजारों की संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें प्रतिदिन किये गये काम के हिसाब से पैसे मिलते हैं.