Amazon Kisan Store: ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म अमेजन इंडिया ( Amazon) ने गुरुवार को किसान स्टोर (Farmer Store) को लॉन्च कर दिया. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान स्टोर का शुभारंभ किया. इसके शुरू होने के साथ ही देश भर के किसानों को उनके दरवाजे पर डिलीवरी की सुविधा के साथ, किफायती कीमतों पर बीज, कृषि टूल और एक्सेसरीज, प्लांट प्रोटेक्शन, न्यूट्रिशन जैसी कृषि से जुड़े सामान उपलब्‍ध हो सकेंगे. अमेजन का कहना है कि इस स्‍टोर से किसानों को सहूलियत होगी.

50 हजार से अधिक अमेजन ईजी स्‍टोर्स पर भी एक्‍सेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, किसान हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम सहित पांच भारतीय भाषाओं में से किसी में अमेजन पर खरीदारी कर सकते हैं. किसान देश भर में मौजूद 50,000 से​ अधिक अमेजन ईजी स्टोर्स पर भी जा सकते हैं और असिस्टेड शॉपिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. अमेजन ईजी स्टोर के ओनर किसानों को प्रोडक्ट खोजने, उनके पसंद के प्रोडक्‍ट की पहचान करने, उनका अमेजन अकाउंट बनाने, ऑर्डर देने और खरीदारी में मदद करेंगे. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

20 से अधिक ब्रांड के कृषि प्रोडक्‍ट मिलेंगे

अमेजन के मुताबिक, किसान 20 से अधिक ब्रांडों के हजारों कृषि उत्पादों में से अपना पसंदीदा प्रोडक्ट चुन सकते हैं. ये प्रोडक्ट देश भर में मौजूद सैकड़ों छोटे और मझोले कारोबारियों की ओर से पेश किए जाते हैं. किसान अलग-अलग डिजिटल मोड जैसे नेट बैंकिंग, UPI, अमेजन पे और डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के साथ ही कैश ऑन डिलीवरी का पेमेंट ऑप्‍शन भी चुन सकते हैं. 

डिजिटल इकोनॉमी में बढ़ेगी किसानों की भागीदारी 

इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अमेजन इंडिया की पहल डिजिटल इकोनॉमी के दौर में भारतीय किसानों को शामिल करने, कृषि उपज की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने, लाजिस्टिक्स इंडस्‍ट्री जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराने को लेकर किसानों और खेती-किसानी से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी.