Amazon-Flipkart festive season sale: खत्म हुआ इंतज़ार, कल से में शुरू होने वाली है साल ही सबसे बड़ी फेस्टिव सेल. ई कॉमर्स कंपनियां अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) हर साल की तरह इस बार भी अपनी फेस्टिव सेल (Festive Sale) के लिए तैयार है. कुछ दिनों के लिए बड़ी छूट के साथ, दोनों कंपनियों ने अलग अलग डील्स को अनवेल करना शुरू कर दिया है. अमेजन 16 अक्टूबर से प्राइम मेंबर्स (Prime Members) के लिए और 17 अक्टूबर से नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए पहली बार एक महीने की फेस्टिव सेल आयोजित कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्मार्टफोन्स और गैजेट्स पर मिलेगी छूट:

अमेज़न सबसे अच्छी डिल्स इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए पैश कर रहा है. जिसमें स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट दी जा रही है. इसी के साथ कस्टमर्स को 6,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर और 12 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई जैसे फायदे भी मिल रहे.

ब्रांड न्यू अमेज़ॅन स्पेशल स्मार्टफोन, वनप्लस 8 टी, ​​सैमसंग गैलेक्सी एम 31 प्राइम और ओप्पो ए 15 की की स्पेशल सेल भी होगी. वनप्लस नॉर्ड इस फेस्टिव सीजन में एक नए कलर वेरिएंट के साथ भी उपलब्ध होगा.

इसके अलावा  iPhone 11 डिस्काउंट के बाद 47,999 रुपये में उपलब्ध होगा. वनप्लस 8 सीरीज़ पर 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. एक्सचेंज पर 4,000 रुपये तक अतिरिक्त कैशबैक के साथ अमेजन वीवो स्मार्टफोन पर 30% तक की छूट भी दे रहा है. 12 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई के साथ ओप्पो स्मार्टफोन पर 23,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी.

अमेज़न कैशबैक के साथ टीवी और अप्लिआन्सेस पर 75% तक की छूट दे रहा है. नो-कॉस्ट EMI रुपये 291 / माह से शुरू हो रहा है वहीं 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी 99 रुपये से शुरू हो रही है. फुल प्रोटेक्शन प्लान 169 रुपये से शुरू हो रही है और सुरक्षित, शेड्यूल्ड डिलीवरी के साथ 48 घंटे की इंस्टॉलेशन भी दी जाएगी.

50 इंच के टीवी 18,999 रुपये से और स्मार्ट टीवी 8,999 रुपये से उपलब्ध होंगे. टीवी पर नो कॉस्ट ईएमआई 833 रुपये से शुरू होगी.

अमेजन लैपटॉप पर 30,000 रुपये और गेमिंग लैपटॉप पर 35,000 रुपये तक की छूट दे रहा है. इस सेल में 50 लाख से ज़्यादा फैशन स्टोर पर 80% तक की छूट भी देखने को मिलेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस बार ई कॉमर्स कंपनियां प्रमुख रूप से कपड़ों पर भी ध्यान दे रही हैं. फ्लिपकार्ट ने इस त्योहारी सीजन में 100 से ज्यादा ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि वह प्लेटफॉर्म पर 2,000 फैशन स्टोर ला सके. इस पार्टनरशिप से ब्रांड्स अपने रिटेल कॉलेक्शन आस-पास के पिनकोड में दिखा पाएगे.