Pushpa earns Rs 100 crore in India: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa: The Rise) का जादू अभी भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रह है.  फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन ने अभी तक 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है, लेकिन कई राज्यों के थिएटर में फिल्म के कुछ शो अभी भी हाउसफुल जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के कारण जहां एक तरफ अधिकतर फिल्मों को थिएटर में रिलीज होने पर नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं पुष्पा (Pushpa: The Rise) एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो रही है. फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के अलावा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है. नैशनल क्रश बन चुकी रश्मिका ने इस फिल्म में एक गांव वाली का किरदार बेहद सादगी के साथ निभाया है.

फिल्म ने कर ली दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई

पुष्पा (Pushpa: The Rise) ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली है. 31 जनवरी सोमवार को ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई का आंकड़ा शेयर किया. इसके साथ ही अल्लु अर्जुन को बधाई दी. रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने हिंदी वर्जन में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. आने वाले दिनों के दौरान इसमें और इजाफा होने की संभावना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

लोगों को पसंद आ रही है फिल्म

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म को  सुकुमार (Sukumar) ने डायरेक्ट किया है. इसका निर्माण दो भागों में किया गया है. ये आंध्र प्रदेश के शेषचलम क्षेत्र के लाल चंदन तस्करों के जीवन पर आधारित है. जिसका पहला भाग अभी रिलीज किया गया है जबकि दूसरे पार्ट के लिए दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.