UP Schools Closed: कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने 5 जनवरी को स्कूलों और कॉलेजों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था. वहीं स्कूल अपने स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेस जारी रख सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी सरकार ने कहा है कि, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए क्लासेस ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. वहीं स्कूलों में 15 से 18 साल के छात्रों के टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे. स्टूडेंट्स को वैक्सीनेशन के लिए अपने स्कूलों में जाने की परमिशन दी जाएगी.

झारखंड में ओमीक्रॉन के 14 मामले 

झारखंड में जांच के लिए भुवनेश्‍वर के इंस्‍टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भेजे गए 87 सैंपल में से 14 में ओमीक्रॉन पाया गया है. राज्‍य में अभी कोरोना के 33 हजार89 रोगियों का इलाज चल रहा है. झारखंड सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियों को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

तेलंगाना में 30 जनवरी तक बढ़ी छुट्टी

तेलंगाना सरकार ने शिक्षा संस्थानों में छुट्टी की 30 जनवरी तक बढ़ा दी है. इससे पहले सभी शिक्षण संस्थानों के लिए अवकाश 1 जनवरी से 16 जनवरी तक घोषित किया गया था. राज्य के मुख्य सचिव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस बीच मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें कोविड और दूसरे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

तमिलनाडु में 31 जनवरी तक छुट्टी 

तमिलनाडु सरकार ने कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों के लिए 31 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की है. क्लास 1 से 9वीं तक के छात्रों के लिए क्लासेस 5 जनवरी से ऑनलाइन शुरू हो चुकी हैं. वहीं राज्य में 19 जनवरी से निर्धारित क्लासेस और 10-12 की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है. नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.