Air show: डल झील पर 26 सितंबर को एयर शो आयोजित करेगी वायुसेना, बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स होंगे शामिल
Air show over Dal Lake: इस एयर शो में 3,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स के शामिल होने की उम्मीद है.
Air show over Dal Lake: श्रीनगर की पहचान और जम्मू-कश्मीर के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस डल झील (Dal Lake) पर एयर शो आयोजित किया जाएगा. वायुसेना (IAF) कश्मीर के युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने और इलाके में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 26 सितंबर को यह एयर शो कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि इसमें 3,000 से ज्यादा स्कूली बच्चे और कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
'Give Wings to Your Dreams'
कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर पांडुरंग के पोल ने कहा कि, ‘‘एयर शो का मुख्य उद्देश्य घाटी के युवाओं को भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है.’’ पोल ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के तहत वायुसेना द्वारा आयोजित एयर शो में छात्रों की भागीदारी के संबंध में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रिंसिपल के साथ एक मीटिंग की अध्यक्षता की. शो की थीम 'Give Wings to Your Dreams'. है.
3,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे शामिल
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि, वायुसेना (Indian Air Force) के विमान के प्रभावशाली युद्धाभ्यास को देखने के लिए 3,000 से ज्यादा कॉलेज और स्कूली छात्रों के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. यह उन्हें भारतीय वायुसेना और एविएशन सेक्टर में करियर के बारे में सपने देखने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि, ‘‘यह शो छात्रों में अपने सपनों को पंख देने का जुनून भी विकसित करेगा. छात्रों के साथ-साथ 700 टीचर्स भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे.’’
प्रवक्ता ने कहा कि पोल ने शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को एनसीसी कैडेट्स की भागीदारी को एनश्योर करने का निर्देश दिया. शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस सेंटर में स्टॉल लगाए जाएंगे. वहीं यहां स्टूडेंट्स को भारतीय वायुसेना की उपलब्धियों, IAF में रोजगार के अवसरों, वैकेंसी के नियमों और eligibility criteria के बारे में जानकारी दी जाएगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें