दिल्‍ली-NCR के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दिल्‍ली की हवा बीते दो दिनों के बाद थोड़ी सुधरी है. देश की राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचाकांक (AQI) 404 के साथ शनिवार सुबह प्रदूषण में थोड़ी कमी आई. हवा चलने के कारण प्रदूषण का स्तर गिरा है. शुक्रवार को AQI का स्तर 528 से भी अधिक था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफर इंडिया के अनुसार, सुधार के क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण फैक्‍टर काम कर रहे हैं. इसमें पहला फैक्‍टर यह है कि 3 दिनों के लिए दिल्ली में हवा तेज चलेगी. इससे वेंटिलेशन बढ़ेगा और हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हो सकता है. वहीं दूसरा फैक्‍टर-पराली के धुएं को लाने वाली वायु की दिशा अब उत्तर की ओर है, जिससे उसका धुआं राजधानी की ओर नहीं आएगा.

पूवार्नुमान में कहा गया है कि हल्की बारिश होने की स्थिति में सुधार हुआ है और रविवार तक हल्की बारिश हो सकती है. वर्ल्‍ड एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स रैंकिंग पर एयर विजुअल के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली ने शुक्रवार को 528 AQI के साथ दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर हो गया था. एयर विजुअल के आंकड़े लगातार अपडेट होते रहते हैं, लिहाजा दिन के दौरान रैंकिंग और AQI आंकड़े बदलते रहते हैं.

 

एयर विजुअल के मुताबिक, 5 नवंबर को दिल्ली की एयर क्‍वालिटी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और इसके बाद लगातार 9 दिनों तक यह खतरनाक स्थिति में था. सार्वजनिक रिकॉर्ड शुरू होने के बाद से दूषित वायु के बने रहने की यह सबसे लंबी अवधि रही.