दिल्ली की एयर क्वालिटी (Delhi's air quality)  शनिवार को ‘गंभीर’ (severe) कैटेगिरी में दर्ज की गई और यहां हवा की गति धीमी होने की वजह से ‘local generated pollutants’ का जमाव हो रहा है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है क्योंकि हवा की गति तेज हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर क्वालिटी इंडेक्स पर रहा ये हाल air quality index

शनिवार की सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (air quality index)  401 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (‌average air quality index)  382 दर्ज किया गया. गुरुवार को औसत सूचकांक 341 था. बुधवार को यह आंकड़ा 373, मंगलवार को 367, सोमवार को 318 और रविवार को 268 था. पड़ोसी शहरों गाजियाबाद (Ghaziabad) में वायु गुणवत्ता सूचकांक 446, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में 401, नोएडा (Noida) में 406 में दर्ज किया गया जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.;

ये है पैमाना This is the scale

एक्यूआई (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’ (satisfactory) , 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. आईएमडी के पर्यावरण अनुसंधान केंद्र (Environmental Research Center) के प्रमुख वी के सोनी ने कहा कि हवा की गति धीमी है जो स्थानीय जनित प्रदूषक तत्वों के जमने में मददगार है.

सोमवार तक प्रदूषण में आएगी कमी Pollution will come down by Monday

 उन्होंने कहा, ‘‘ पूर्वा हवाओं में नमी है जिससे प्रदूषक तत्वों का दूसरा स्तर भी बन रहा है. इन सभी कारकों की वजह से वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई.’’ हालांकि सोनी ने कहा कि हवा के रफ्तार पकड़ने की वजह से सोमवार तक वायु गुणवत्ता में सुधार होकर यह गंभीर से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अगले दो दिन रह सकता है हल्का कोहरा Light fog may occur for next two days

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हालांकि हवा की दिशा सोमवार तक उत्तर पश्चिम होने की वजह से न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज हो सकती है. पश्चिम और उत्तरपश्चिमी हवाएं बर्फीले हिमालय से मैदानी इलाकों में बहती है. आईएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों में आंशिक से मध्यम कोहरा भी छाए रहने की संभावना है.