AICTE Laptop Scheme: भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने वन लैपटॉप वन स्टूडेंट योजना की शुरुआत की है. इसके जरिए सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग छात्रों को मिलेगा जो इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहे हैं. AICTE ने की योजना की शुरुआत इस योजना की शुरुआत AICTE ने की है. इसके जरिए कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट तो निशुल्क लैपटॉप दिया जाएगा. अगर आपको इस लैपटॉप के लिए अप्लाई करना है तो आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. क्या है इस योजना का उद्देश्य ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन का मकसद  छात्रों की मदद करनी है ताकि उनकी पढ़ाई के बीच कोई परेशानी न आएं और छात्र डिजिटल रूप से पढ़ाई कर सके. उन्हें एक बेहतर क्वालिटी एजुकेशन मिल सकें. इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने अपने सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों को पत्र लिखकर इस योजना को शुरू करने को कहा है. इन छात्रों के मिलेगा फ्री में लैप टॉप इंजीनियरिंग मैनेजमेंट फार्मेसी आर्किटेक्चर प्लानिंग आदि लैपटॉप योजना के लिए कौन कर सकता है अप्लाई इस योजना का लाभ सिर्फ भारत का नागरिक को ही मिलेगा. इसके साथ वो किसी तकनीकी कॉलेज में पढ़ती हो. इसके लिए सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग वर्ग के छात्र भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत आधार कार्ड पहचान पत्र निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज दिव्यांग प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर