Agnipath Scheme Recruitment 2022: भारतीय सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना 'Agnipath' में भर्ती के लिए इंडियन आर्मी (Indian Army) ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आर्मी के नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स जुलाई से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इंडियन आर्मी की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन (Agniveer Recruitment 2022) करा सकते हैं. 

इन पोस्ट के लिए होगा रजिस्ट्रेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन आर्मी ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि जुलाई, 2022 से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल (Aviation, Ammunition Examiner), अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समेन (दसवीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समेन (आठवीं पास) के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

अलग होगा रैंक

सेना ने बताया कि 'अग्निवीर' भारतीय सेना में एक अलर रैंक में पद हासिल करेंगे, जो किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग होगा. योजना पर एक विस्तृत जानकारी देते हुए सेना ने बताया कि 'Agniveers' को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 (Official Secrets Act) के तहत किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या स्रोत के चार साल की सेवा अवधि के दौरान प्राप्त वर्गीकृत जानकारी का खुलासा करने से रोक दिया जाएगा.

इसमें कहा गया है कि इस योजना के शुरू होने से भारतीय सेना (Indian Army) में मेडिकल ब्रांच के टेक्निकल कैडर को छोड़कर रेगुलर कैडर का नामांकन सिर्फ वही कैंडिडेट करा पाएंगे, जिन्होंने अग्निवीर के रूप में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है. 

कौन बनेगा अग्निवीर?

अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) में भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल 6 महीने से 21 महीने के बीच होनी जरूरी होगी. युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 साल के लिए आर्म्‍ड सर्विसेज में सेवा का मौका मिलेगा. सेना के तय नियमानुसार ही भर्ती होगी.

कितना मिलेगा एनुअल पैकेज?

अग्निवीरों (Agniveer) के लिए सरकार ने एक सेवानिधी (Seva Nidhi) का भी ऐलान किया है. इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपए महीने सैलरी पर नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें EPF/PPF की सुविधा भी मिलेगी. पहले साल अग्निवीर का कुल सालाना पैकेज 4.76 लाख रुपए होगा. चौथे साल तक सैलरी बढ़कर 40 हजार रुपए यानी सालाना पैकेज 6.92 लाख रुपए हो जाएगा.

सैलरी के साथ मिलेंगे ये भत्‍ते

अग्निवीरों को एनुएल पैकेज के अलावा कुछ भत्‍ते भी मिलेंगे. इनमें रिस्‍क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस (Travel allowance) शामिल होंगे. सर्विस के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्‍ट भी मिलेगा. 'सेवा निधि' पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री होगी. अग्निवीर ग्रेच्युटी (Gratuity) और पेंशन (Pension) का भी फायदा मिलेगा. अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपए का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर भी मिलेगा. सेवा के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी.