महाराष्ट्र सरकार ने लंबे समय से सिनेमाघरों को खोलने की मांग को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने शनिवार को COVID-19 प्रतिबंधों में और ढील देने की घोषणा करते हुए कहा कि सिनेमाघरों और ऑडिटोरियम्स को 22 अक्टूबर से फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर इस आदेश की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से थिएयर्स और ऑडिटोरियम्स खोले जाएंगे. थिएटर्स और ऑडिटोरियम्स को कोविड-19 के लिए जारी SOP यानी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करना होगा.

https://twitter.com/CMOMaharashtra/status/1441698455932518400

फिल्म जगत की हस्तियों से भी मिले

बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री ठाकरे से फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी मुलाकात की थी और उनसे थिएटर्स को शुरू करने की मांग की थी. इस दौरान पेन स्टूडियोज़ के डॉ. जयंतिलाल गाडा और  रोहित शेट्टी खास तौर से मौजूद थे. इस मुलाकात के दौरान भी मुख्यमंत्री ठाकरे ने उन्हें इस संबंध में जल्द फैसला लेना का आश्वासन देकर संकेत पहले ही दे दिए थे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इससे पहले लिया स्कूल खोलने का फैसला

बता दें कि राज्य सरकार ने इस फैसले से पहले शुक्रवार को प्रदेश में धार्मिक स्थलों को भी खोलने की अनुमति दे दी है. नवरात्रि के शुरू होते ही यानी 7 अक्टूबर से राज्य में धार्मिक स्थलों को शुरू करने की अनुमति दी गई है. अब सरकार ने शनिवार को कोरोना प्रतिबंधों में और ढिलाई देते हुए सिनेमाघर संचालकों को बड़ी राहत दी है.

मंदिरों के लिए टास्क फोर्स के साथ की बैठक

महाराष्ट्र सरकार राज्य में कोरोना के काबू में आती स्थिति को देखते हुए इन दो फैसलों से पहले राज्य में स्कूलों को शुरू करने का एलान कर चुके हैं. सीएम उद्धव ठाकरे की टास्क फोर्स के साथ बैठक के बाद यह धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी है. इस दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने खुद को तीसरी लहर के लिए तैयार किया है, लेकिन सभी सावधानियों के साथ राज्य विभिन्न गतिविधियों में छूट दी जा रही है.