गाड़ी में सीएनजी (CNG) भरवाने के लिए लंबी लाइन लगती है. कई-कई घंटे में लोगों का नंबर आता है. लेकिन अब आपको जल्द ही इस झंझट से छुटकारा मिलने वाला है. खाने-पीने या घरेलू सामान की तरह अब सीएनजी की भी होम डिलीवरी (Home Delivery) शुरू होने जा रही है. बस एक फोन कॉल पर आपकी जरूरत की सीएनजी (CNG Home Delivery) आपके घर पहुंच जाएगी. सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) सीएनजी की होम डिलिवरी करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मोदी सरकार (Modi Government) पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के तर्ज पर अब सीएनजी की होम डिलिवरी (CNG Home Delivery) शुरू करने जा रही है. पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक, सरकार कंपनियों को जल्द सीएनजी की होम डिलिवरी की इजाजत देगी. 

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की तर्ज़ पर सीएनजी की होम डिलीवरी (Home Delivery) की भी योजना बना रही है. इस पर काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही कंपनियों को इसकी इजाजत दी जाएगी. उन्होंने बताया कि घर बैठ सीएनजी मंगवाने की सुविधा एक कॉल पर मिलेगी. मोबाइल डिस्पेंसर के जरिए लोगों को डोर स्टेप सीएनजी उपलब्ध कराई जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी

बता दें कि सरकार पेट्रोल और डीजल की होम डिलीवरी (Petrol-Diesel Home Delivery) पहले ही शुरू कर चुकी है. तेल वितरण कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने मार्च, 2018 में चेन्नई में डीजल की होम डिलीवरी शुरू की थी.

इस सेवा की शुरुआत एक मोबाइल डिस्पेंसर के जरिये की गई. घर-घर डीजल पहुंचाने के लिए 'Fuel@Doorstep' सर्विस की शुरुआत इंडियन ऑयल ने की थी.

डीजल लेने वाला ग्राहक एक मोबाइल ऐप Repose app के जरिये कम से कम 200 लीटर डीजल तक ऑर्डर कर दे सकता है.