Amitabh Bachchan much-awaited film ‘Chehre’ Releasing In Theatres: सुपरस्‍टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बेल बॉटम (Bell Bottom) के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फ़िल्म चेहरे (Chehre) ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. कई फ‍िल्‍में अब सीधे सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार हैं. लेकिन यहां बड़ा सवाल यह है कि क्या ओटीटी के मुकाबले थिएटर और मल्टीप्लेक्स में रिलीज फिल्में मेकर्स को ज्यादा प्रोफिट पहुंचाते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेल बॉटम (Bell Bottom) और चेहरे (Chehre) ने OTT पर रिलीज़ होने की बजाय थियेटरिकल रिलीज़ का रास्ता चुना यह समझते बूझते हुए कि इस रास्ते पर कम कमाई और फ्लॉप का तमग़ा लटका है. सवाल यह कि जब देश के कई शहरों और राज्यों में सिनेमा हॉल बंद है तो फ़िल्में OTT पर रिलीज़ होने की बजाय थियेटरिकल रिलीज़ क्यों चुन रही हैं. साल 2020 से रिलीज़ के लिए लटकते लटकते आख़िरकार इस 27 अगस्त को फ़िल्म चेहरे सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई. 

लोगों को थिएटर लाने में बेल बॉटम भी रही असफल 

फ़िल्म अच्छी तो भी कम कमाई और बुरी तो भी कम कमाई क्योंकि या तो आपका नज़दीकी सिनेमा हॉल अनलॉक नहीं हुआ है या वायरस के डर से आप फ़िल्म देखने जाए नहीं रहे हैं. सिर्फ चेहरे ही नहीं बल्कि अक्षय फ़िल्म बेल बॉटम भी सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई लेकिन फ़िल्म ने उम्मीद से काफी कम कमाई की. आलम यह है कि इस फिल्म को ब्लाकबस्टर अक्षय कुमार की फ़िल्मों की अब तक की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बताई जा रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

कई सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स पर अभी भी लटका है ताला

महाराष्ट्र, केरल में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स पर अभी भी ताला लगा है. जबकि जिन राज्यों में सिनेमा खुले भी है वहा सिर्फ 50 प्रतिशत ही लोग थिएटर के अंदर बैठ सकते हैं. ऑडियंस की आदत भी ऐसी बदली है कि हर कोई सस्ते में OTT पर घर के कंफर्ट में फ़िल्म देखना चाहता है यहां तक कि फ़िल्म बनाने वाले के परिवार वाले भी आज के दौर में थिएटर जाने से परहेज कर रहे हैं. साफ है कि ऐसे हालतों में थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों में तगड़ा नुकसान उठान पड़ रहा है. 

बड़ी-बड़ी फिल्में थिएटर में रिलीज होने को तैयार

अब ऐसे में सवाल यह है कि फिल्में रिलीज के लिए ओटीटी का रास्ता क्यों नहीं अपना रही. 83, थलावी, लाल सिंह चड्डा- हर बड़े सितारे की बड़ी बड़ी फ़िल्में आने वाले समय में थिएटर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. इन दिनों Netflix, amazon prime, Disney+Hotstar सहित अन्‍य ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज की जाने वाली फिल्मों को दर्शकों से थिएटर से अधिक प्यार मिल रहा है.