Afghanistan Crisis: काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में खराब होते सुरक्षा हालात के मद्देनजर भारत ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में अपने राजदूत और भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के कर्मचारियों को एक सैन्य विमान से मंगलवार को वापस भारत बुला लिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी PTI की एक खबर के मुताबिक भारतीय वायुसेना का सी-19 विमान गुजरात के जामनगर स्थित भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) अड्डे पर उतरा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने बताया था कि यह फैसला लिया गया है कि काबुल में हमारे राजदूत और उनके भारतीय कर्मियों को तत्काल भारत लाया जाएगा. 

 

पीटीआई की खबर के मुताबिक दूतावास के अधिकारियो, सुरक्षाकर्मियों समेत करीब 120 लोगों को भारत वापस लाया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस विमान में कुछ भारतीय नागरिक भी वापस भारत लौटे हैं.

काबुल से भारतीयों को लेकर लौटा दूसरा विमान

अफगानिस्तान में खराब हुए हालातों के बीच भारतीयों को लेकर यह दूसरा विमान भारत आया है. इससे पहले, काबुल में एयरपोर्ट (Kabul Airport) संचालन निलंबित होने से पहले एक अन्य सी-19 विमान के जरिए सोमवार को कुछ भारतीय दूतावास (Indian Embassy) कर्मियों समेत करीब 40 लोगों को अफगानिस्तान (Afghanistan) से भारत लाया गया था. जानकारी के मुताबिक दोनों सैन्य विमान पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र के बजाए ईरानी हवाईक्षेत्र से होते हुए काबुल पहुंचे थे.

घटना पर नजर बनाए हुए हैं विदेश मंत्री

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की. जयशंकर अमेरिका के चार दिवसीय दौरे के लिए न्यूयॉर्क में हैं.

जयशंकर ने कहा कि भारत काबुल (Kabul) में हालात पर लगातार नजर रख रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं काबुल में हालात पर लगातार नजर रख रहा हूं. भारत लौटने के इच्छुक लोगों की घबराहट समझता हूं. हवाईअड्डा संचालन मुख्य चुनौती है. इस संबंध में साझेदारों के साथ विचार-विमर्श जारी है."

 

जयशंकर ने देर रात तीन बजे एक और ट्वीट किया, "(अमेरिका के विदेश मंत्री) ब्लिंकन के साथ अफगानिस्तान में ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की. हमने काबुल में हवाईअड्डा (Kabul Airport) संचालन बहाल करने की अत्यधिक आवश्यकता पर बल दिया. हम इस संबंध में अमेरिकी प्रयासों की बहुत सराहना करते हैं."

 

जयशंकर ने एक और ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान के हालात देखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि हमें वहां रह रहे भारतीयों की पूरी जानकारी हो. इसके लिए जयशंकर ने एक फोन नंबर और मेल आईडी भी शेयर किया.