उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में यूरिया के दामों में कमी की है. सरकार ने उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक गैस पर अतिरिक्त मूल्य वर्धित कर (VAT) को वापस ले लिया है. इसकी वजह से यूरिया का दाम बढ़ गए थे. अब सरकार ने इसे वापस लेने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद राज्य में 12 जनवरी 2019 से यूरिया के दाम घट जाएंगे. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसान हित में लिए गए इस निर्णय से अब यूरिया की 45 किलो की बोरी 266.50 रुपये में किसानों को उपलब्ध हो सकेगी. अभी इसकी कीमत 299 रुपये है. इसी तरह यूरिया की 50 किलो की बोरी का दाम 330.50 रुपये से घटकर 295 रुपये पर आ जाएगा. वैट में इस कटौती से राज्य सरकार के राजस्व में करीब 1000 करोड़ रुपये की कमी आएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए संकल्पबद्ध है और इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं. यह निर्णय उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. गौरतलब है कि प्रदेश के किसान कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में अन्य प्रदेशों की दरों पर ही यूरिया उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे.

उत्तर प्रदेश में यूरिया की कीमत दूसरे राज्यों के मुकाबले अधिक थी. माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले का लाभ आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिल सकता है. बीते दिनों ऐसी खबरें आ रही थीं कि किसान सरकार से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है और इसलिए योगी सरकार किसानों को मनाने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. राज्य सरकार का कहना है कि वे 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है और ताजा कदम इसी का हिस्सा है. 

उत्तर प्रदेश से सटे राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीते दिनों विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी को जीत मिली थी. माना गया कि इस जीत में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए किसानों की कर्ज माफी के वादे का महत्वपूर्ण योगदान था. हालांकि इन राज्यो में भी यूरिया की कमी की खबरें आ रही हैं. केंद्र सरकार की तरफ से इन राज्यों में यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)