Gautam Adani on India's Covid Handling: अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी ने सोमवार को देश में कोरोना के खिलाफ जंग का बचाव करते हुए कहा कि कोई भी आलोचना देश की गरिमा की कीमत पर नहीं होनी चाहिए. आलोचना से एक राष्ट्र का विश्वास खत्म नहीं होना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Gautam Adani ने प्रियदर्शनी एकेडमी के ग्लोबल अवार्ड इवेंट में कहा कि तथ्य यह है कि भारत ने इस महामारी (India Fight against Corona) का मुकाबला किया यह ही अपने आप में एक बड़ा सबक है कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आत्मनिर्भरता से बेहतर कोई बचाव नहीं हो सकता है.

बड़ा और युवा बाजार है भारत

अडानी ग्रुप के चेयरमैन (Adain Group chairman) ने कहा कि अगले दो दशकों में भारत अभी तक का सबसे बड़ा और सबसे युवा मध्यम वर्ग होगा. यह वह बाजार होगा जिसे हर ग्लोबल कंपनी लुभाना चाहेगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

आत्मनिर्भर भारत ही है समाधान

उन्होंने कहा कि हमें नहीं भूलना चाहिए कि भारत ने काफी हद तक अकेले इस महामारी (Corona Virus) का सामना किया है. इसका यह मतलब नहीं है कि इसकी (कोरोना से जंग) कोई आलोचना नहीं हो सकती है, लेकिन आलोचना देश के सम्मान की कीमत पर नहीं होनी चाहिए. एक देश के तौर पर इसके विश्वास को खत्म नहीं करना चाहिए. यह आलोचना समाज को बांटने को लेकर नहीं है, बल्कि इससे हम उन लोगों को बढ़ावा देंगे जो भारत के विकास को नहीं देखना चाहते हैं.

भारत के लिए है आपार अवसर

अडानी ने कहा कि चाहें एक स्वच्छ दुनिया के टिकाऊ टेक्नोलॉजी हो, कनेक्टेड इंडिया के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी हो, साक्षर भारत के लिए एजुकेशन सॉल्यूशन हो,  स्वस्थ्य भारत के लिए मेडिकल सॉल्यूशन, या फिर किसानों के लिए कृषि समाधान यह सभी ट्रिलियन डॉलर के अवसर बहुत दूर नहीं हैं.

देश की कंपनियों को करना चाहिए आपस में सहयोग

उन्होंने कहा कि ये सभी अवसर हमारे आत्मनिर्भर भारत (Aatamanirbhar Bharat) की नींव रखते हैं. इस यात्रा का नेतृत्व हमारे देश की ही कंपनियों द्वारा किया जाना चाहिए, जो कुछ मामलों में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करें और फिर भी अन्य मोर्चे पर एक दूसरे की सहायता भी करें.