Survey On Celebrity Ad Endorsement: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने बजट को पूरी तरह से हिला कर रख दिया था. ऐसे में केवल जरूरी चीज़ों को ही बिक्री हुई. बात करें FMCG, पर्सनल केयर, Hygienfce, Household Items, IT और हेल्थ सेक्टर की तो इनकी मांग खूब बढ़ी है. वहीं इस सेक्टर से जुड़े सभी Brands के एड्स टीवी पर जमकर दिखाई दिए. इन ऐड्स का चेहरा बने ये बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars). एक कंपनी के सर्वे के मुताबिक इन एड्स ने कोरोना काल में सेलेब्रिटीज़ के स्क्रीन टाइम को ऐसा बढ़ाया जो पहले कभी भी देखने को नहीं मिला. आइए आपको बताते हैं जनवरी से लेकर जून 2021 तक किस- किस चैनल पर कौन-सा सेलिब्रिटी सबसे ज्यादा फेस टाइम बनकर रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए डाटा के मुताबिक चैनलों पर आने वाले ऐड्स में सबसे ज्यादा जो स्क्रीम टाइम में रहा, वो है अक्षय कुमार (Akshay kumar).एक्टर की दिन में कुल मिलाकर 33 घंटे अलग-अलग चैनलों पर अलग- अलग प्रोडक्ट्स को लेकर स्क्रीनिंग हुई. स्क्रीन टाइम के मामले में दूसरा नाम आता है एक्ट्रेस कियारा अडवाणी (Kiara Advani) का. (Celebrity ad endorsement) कियारा ऐड्स में प्रोडक्ट्स को 18 घंटों तक सेल करती दिखीं. वहीं आलिया भट्ट की बात करें तो वो 16 घंटे किसी न किसी चैनल पर कोई ना कोई ब्रैंड्स के साथ नजर आईं.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम आता है रनवीर सिंह का, जो स्क्रीन पर 14 घंटे एड्स में दिखाई देते हैं. वहीं रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) 12 घंटे और बिग बी यानि Amitabh Bachchan 11 घंटे किसी न किसी एड में दिखई देते हैं. क्रिकेटर विराट कोहली, ऋतिक रौशन (Hritik Roshan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) दिन में 10 घंटे अलग अलग चैनलों पर अलग अलग प्रोडक्ट्स को सेल करती हुई दिखाई देती हैं.

ये बॉलीवुड कपल करता है सबसे ज्यादा ऐड्स

टीवी पर कई Ads हैं, जिनमें कपल्स साथ मिलकर प्रोडक्ट्स को सेल कर रहे होते हैं. सबसे पहले नाम आता है अक्षय कुमार और उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना का. इन कपल की झोली में 39 ब्रैंड्स ऐसे हैं, जिन्हें टीवी पर दिखाया जाता है. दूसरा कपल Deepika-Ranvir का है, जो 32 ब्रैंड endorse कर रहे हैं. (survey on Celebrity ad endorsement) इसके अलावा Anushka-Virat (Virushka) के पास है 30 ब्रैंड है. Amitabh bachchan और जया बच्चन के पास 28 ब्रैंड्स हैं. वहीं करीना और सैफ़ 19 ब्रैंड endorse कर रहे हैं.

टीवी पर पूरे एड स्पेस की बात करें तो फ़िल्म एक्टर्स के पास है 46 पर्सेंट एड स्पेस हैं. वहीं फ़िल्म एक्ट्रेस के पास है 40 पर्सेंट का एड स्पेस है. खिलाड़ियों के पास 12 percent तो टीवी एक्टर्स के पास 2 पर्सेंट और टीवी एक्ट्रेस के पास 1 पर्सेंट है.  (Entertainment News in hindi) इस डाटा को सही मानते हुए यह कहना ग़लत नहीं होगा कि कोविड काल (Coronavirus) में बड़े बड़े सितारे सिनेमा हॉल बंद होने की वजह से बड़े पर्दे पर तो दिख नहीं दिए, लेकिन छोटे पर्दे पर ज़रूर छा गए.