Abu Dhabi T10 League 2021 latest news in hindi: अबू धाबी में खेली जा रही टी10 लीग (T10 League) में नॉर्दर्न वॉरियर्स (Northern Warriors) के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने धमाकेदार पारी खेली. टीम अबू धाबी (Team Abu Dhabi) और नॉर्दन वॉरियर्स (Northern Worriors) के बीच खेला गया यह मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अबू धाबी ने छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए. जिसे नॉर्दर्न वॉरियर्स ने सिर्फ 9.1 ओवरों में ही अपने नाम कर लिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैच के हीरो धोनी की कप्तानी में आईपीएल खेलने वाले मोईन अली (Moeen Ali) रहे. मोईन अली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने का कारनामा किया. मोईन ने 334.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में नौ छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 77 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और तीन चौके जड़ने का काम भी किया. मोईन अली के अलावा केनर लुईस ने भी 32 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

टी-10 में लगातार रन बना रहे मोईन अली

टीम अबू धाबी से पहले चेन्नई ब्रेव्स के खिलाफ भी मोईन अली और उनके साथी जोड़ीदार का बल्ला खूब हल्ला बोला था. इससे पहले हुए मुकाबले में मोईन अली और केनार लुईस के बीच पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की मदद से नार्दर्न वारियर्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 19 रन से हराकर अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की थी. मोईन (19 गेंदों पर 49, तीन चौके, पांच छक्के) और लुईस (19 गेंदों पर 49, छह चौके, तीन छक्के) ने पहले विकेट के लिये 106 रन जोड़े.

ऑक्शन में मिल सकते हैं जमकर पैसे

मोईन अली (Moeen Ali) का मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि आईपीएल ऑक्शन में उन पर खासा पैसा खर्च किया जा सकता है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें रिटेन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाती है तो दूसरे फ्रेंचाइजी उन पर मोदा दांव लगा सकते हैं. हालांकि, आईपीएल में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन वह गेंद और बल्ले दोनों से ही किसी भी टीम के लिए अपने प्रभाव छोड़ने में सक्षम हैं.