Aarogya Setu Data: कोरोना महामारी (Corona Virus) के दौरान वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप की शुरुआत की थी. इस ऐप्लिकेशन की सहायता से सरकार कोरोना महामारी के मामलों को बाकी लोगों से अलग रखने का काम कर रही थी. आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) ऐप में सभी नागरिक को अपने सेहत के बारे में जानकारी देना होता था, जिससे इस बात का आसानी से पता लगाया जा सकता था कि किसी इलाके में कितने कोरोना के मामले हैं इस ऐप का इस्तेमाल ट्रैवल, सिनेमा या किसी होटल/रेस्तरां में डिनर के दौरान भी किया जाता था. ऐसे में सरकार के पास Aarogya Setu ऐप के जरिए लोगों की काफी सारी जानकारी होती थी. लेकिन क्या आपको पता है कि इन सारे डेटा का सरकार ने क्या किया? केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में इस बात की जानकारी दी है. 

आरोग्य सेतु डेटा का क्या हुआ?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि सरकार ने आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) ऐप के माध्यम से जुटाए गए सभी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग सुविधा को बंद कर दिया गया है और इसके माध्यम से इकट्ठा किए गए डेटा को हटा दिया गया है. 

कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने सरकार से पूछा कि आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) ऐप के माध्यम से सरकार ने जो डेटा एकत्रित किया था, उसका क्या हुआ है. किन सरकारी या प्राइवेट एजेंसियों, संगठनों और व्यक्तियों के पास इसका एक्सेस है. 

किनके पास था आरोग्य सेतु ऐप का एक्सेस

चंद्रशेखर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बनाए गए आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) ऐप के माध्यम से इकट्ठा किए गए डेटा का एक्सेस हेल्थ मिनिस्ट्री, राज्य के हेल्थ डिपॉर्टमेंट, नेशनल और स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और डिस्ट्रिक सिविल सर्जनों से अनुमति प्राप्त अधिकारियों के पास था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें