आज के समय में आधार एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है. बैंक अकाउंट खुलवाने (Bank Account), स्कूल कॉलेज के एडमिशन, प्रॉपर्टी खरीदने, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) और पैन कार्ड (PAN Card)  बनवाने से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आधार का यूज बढ़ने के साथ इससे जुड़ी फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. ऐसे में हर व्‍यक्ति को आधार से जुड़े डेटा की सुरक्षा को लेकर भी सजग होने की जरूरत है. यूजर्स को डाटा चोरी या फ्रॉड से बचाने के लिए  यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. इनका इस्‍तेमाल करके आप अपने आधार डेटा को आसानी से सुरक्षित कर सकते हैं और आधार का मिसयूज होने से रोक सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इनके बारे में.

आधार वर्चुअल आईडी सर्विस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार वर्चुअल आईडी एक 16 अंकों का टेम्पोरेरी और रेवोकेबल नंबर होता है, जिसका उपयोग आधार वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या माईआधार पोर्टल से वीआईडी जेनरेट कर सकता है. किसी संस्था या व्यक्ति के साथ आधार का नंबर साझा करने की बजाय आप वर्चुअल आईडी दे सकते हैं और अपने आधार कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं. आधार नंबर से आधार VID जनरेट किया जा सकता है लेकिन आधार VID से आधार नंबर का पता नहीं लगाया जा सकता है और यही इसकी सबसे खास बात है. यानी आपके अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी जनरेट नहीं कर सकता है. इस तरह आपका आधार डेटा पूरी तरह से सु‍रक्षित हो जाता है.

आधार लॉक सर्विस

आधार के डेटा को सुरक्षित करने और इसे फ्रॉड से बचाने का दूसरा तरीका है आधार लॉक सर्विस. UIDAI हर आधार कार्डहोल्डर को एक फीचर देता है, जिसके जरिए वो अपनी बायोमीट्रिक डीटेल्‍स को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. आधार लॉक करने के बाद खुद आधार कार्ड होल्‍डर भी इसका इस्तेमाल करने से पहले   बायोमीट्रिक डीटेल्‍स को अनलॉक करना होगा. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और My Aadhaar पर क्लिक करें. इसके बाद Aadhaar Services को सेलेक्ट करके Secure Your Biometrics को चुनें. इसके बाद Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करके अपने आधार डीटेल्‍स को डालें और आगे के प्रोसेस को कंप्‍लीट करें. इस तरह आप अपने आधार को आसानी से लॉक या अनलॉक कर सकते हैं.

हिस्ट्री सर्विस का इस्‍तेमाल

आपके आधार का इस्‍तेमाल कहां-कहां हुआ है, इसके बारे में भी आपको जरूर मालूम होना चाहिए. UIDAI  आधार कार्ड की हिस्‍ट्री (Aadhar History) को भी जानने की सुविधा देता है. इसके जरिए आप ये भी पता कर सकते हैं कि किस-किस अन्‍य डॉक्‍यूमेंट के साथ आपका आधार कार्ड लिंक है. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर Aadhaar Services में जाकर आपको Aadhaar Authentication History का ऑप्‍शन मिल जाएगा. इसमें आप पिछले छह महीनों के लिए आधार प्रमाणीकरण इतिहास की जांच कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें