अब आप आसानी से अपने साथ नया आधार ले जा सकते हैं. दरअसल यह PVC यानि Aadhaar polyvinyl chloride कार्ड है. नया आधार PVC card एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह ही अपने पर्स में ले जाना आसान है. इसमें कई लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स हैं. पीवीसी कार्ड ज्यादा टिकाऊ है. वहीं यह नए आधार पीवीसी कार्ड पर क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत आपकी पहचान को वेरीफाई करने का परमीशन देता है. UIDAI ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल अक्टूबर में किया था लॉन्च (Launched in October last year)

यूआईडीएआई ने पिछले साल अक्टूबर में PVC card के रूप में आधार लॉन्च किया था. आधार पीवीसी कार्ड में नए  security feature हैं. जिसमें होलोग्राम, गिलोचे पैटर्न (Guilloche Pattern), ghost image और माइक्रोटेक्स शामिल हैं. खास बात ये है कि यह कार्ड पूरी तरह  weather-proof है. अब आप इसे हर जगह ला सकते हैं, इस बात की चिंता किए बिना कि बारिश से इसे कोई नुकसान हो सकता है.

सिर्फ इतने पैसों का करें भुगतान (Pay only 50 rupees)

UIDAI सिर्फ 50 रुपये के पेमेंट कर पीवीसी कार्ड पर उनके Aadhaar letter पर रीप्रींट का परमीशन देता है. जिनके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है, वे भी नॉन-रजिस्टर्ड या किसी ऑप्शनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके इसका ऑर्डर कर सकते हैं. एक व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके, पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है. जिसकी डिलिवरी स्पीड पोस्ट से होगी. UIDAI ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. 

ऐसे कर सकते हैं आर्डर (This is how you can order)

आप अपने आधार पीवीसी कार्ड को लिंक पर क्लिक करके इसके लिए ऑर्डर कर सकते हैं: https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए अपना आधार नंबर या वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर या ईआईडी भरें और अपने कार्ड के लिए प्रोसेस को फोलो करें. ओटीपी के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ऑप्शनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आधार कार्ड का आदेश दे सकते हैं.

आधार preview सिर्फ  Registered mobile के इस्तेमाल पर अवेलबल है. नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल based order के लिए आधार कार्ड डिटेल का preview नहीं मिलेगा. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें