अब से आधार अपडेट कराने के लिए आपको 100 रुपए करने होंगे. आधार जारी करने वाले संस्था UIDAI ने इस बारे में जानकारी दी है. UIDAI ने ट्वीट करके बताया है कि डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको रुपए खर्च करने होंगे. बायोमेट्रिक अपडेशन की फीस में 50 रुपए का इजाफा किया है. अभी तक अपडेशन के लिए 50 रुपए फीस थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UIDAI ने किया ट्वीट

अधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट में लिखा कि चाहे आप एक अपडेट करें या कई, आधार कार्ड अपडेशन के लिए 100 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा आधार अपडेटशन के लिए किन-किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी इसके बारे में भी जानकारी दी. 

किस सेवा के लिए लगेगा कितना चार्ज- 

डेमोग्राफिक डिटेल्‍स यानी नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, जेंडर और ईमेल अपडेशन का चार्ज 50 रुपए है.

बायोमेट्रिक डिटेल्‍स अपडेशन के लिए UIDAI ने 100 रुपए का चार्ज तय किया है. 

इसके अलावा ई-आधार डाउनलोड और ए-4 शीट पर कलर प्रिंट के लिए 30 रुपए का चार्ज देना होगा.

स्वीकार होता हैं ये डॉक्युमेंट 

UIDAI के मुताबिक, वह आधार में Proof Of Identity के लिए 32 डॉक्युमेंट स्वीकार करती है. Proof Of relationship के लिए 14 डॉक्युमेंट, DOB के लिए 15 और Proof of Address (PoA) के लिए 45 डॉक्युमेंट स्वीकार करती हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जिनके पास नहीं है डॉक्युमेंट वे क्या करें

UIDAI के मुताबिक जिन लोगों के पास खुद के नाम पर कोई मान्य दस्तावेज नहीं है, वे UIDAI द्वारा अप्रूव स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट का इस्तेमाल आधार इनरॉलमेंट/नाम, पता, जन्मतिथि अपडेट कराने के लिए कर सकते हैं.