Aadhaar आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्युमेंट...आपको चाहे अपने घर का कोई काम करना हो या फिर बैंकिग कामकाज सभी जगह आधार की जरूरत होती है, लेकिन अगर ऐसे में आपके आधार में अभी भी गलत नंबर या फिर पुराना नंबर डला हुआ है तो आपको कोई भी अपडेट नहीं मिल पाएगा. तो आप आज ही अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करा लें. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार नंबर अपडेट कराने के लिए इस तरह बुक करें Appointment- 

  • आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट https://ask.uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
  • अब आपके सामने खुले पेज पर अपना फोन नंबर व कैप्चा कोड भरना होगा. 
  • इसके बाद सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक कर अपने फोन नंबर पर ओटीपी के लिए प्रोसीड करें. 
  • आपके फोन पर आए ओटीपी को दाईं तरफ दिए गए बॉक्स में भरक सब्मिट कर दें.
  • आपके सामने खुले नए पेज पर आधार सर्विस लिखा होगा. 
  • यहां अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें.

मोबाइल नंबर अपडेट पर क्लिक करें

इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा. यहां आपको नाम, आधार कार्ड, पता इन सबके ऑप्शन दिख रहे होंगे. यहां आपको जो भी बदलना है उस पर क्लिक कर दें. जैसे आपको मोबाइल नंबर अपडेट कराना है, या फिर फोन नंबर को आधार से लिंक करना है तो आप यहां डिटेल भरकर what do you want to update पर क्लिक करें इसके बाद आप मोबाइल नंबर सलेक्ट कर सब्मिट कर दें.

एंटर करें अपडेटिड नंबर

अब अगले पेज पर आपको कैप्चा फिल करना होगा. अपडेटिड मोबाइल नंबर एंटर करें. यहां अपने फोन नंबर पर ओटीपी भेजकर इस प्रक्रिया को पूरा करें साथ ही अपने मोबाइल नबंर पर आए ओटीपी को वेरिफाई कर दें. फिर सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करें.

बुक हो जाएगी आपकी Appointment

सब्मिट करने से पहले एक नोटिफिकेशन आपके पास आएगा. इसमें आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियों को दोबारा चेक कर लें. इसके बाद सब्मिट कर दें. फिर इसके बाद आप अपना अपाइंमेंट बुक करा लें. ‘Book Appointment’ पर क्लिक कर आप ऐसा कर सकते हैं.

जाना होगा आधार केंद्र

अब आपको अगले स्टेप में आधार केंद्र जाना होगा. यहां आपसे फीस के रूप में 50 रुपए लिए जाएंगे. इसके बाद आपका नंबर अपडेट कर दिया जाएगा.

जरूरी है मोबाइल नंबर अपडेशन

अगर आप आधार नंबर का इस्तेमाल किसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए करेंगे तो आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा. यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आएगा. ऐसे में अगर आपका गलत या पुराना नंबर आधार पर पड़ा होगा तो आपको ओटीपी नहीं मिल पाएगा, जिसके कारण आप अपने प्रोसेस को पूरा नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही आप अपने आधार को किसी डॉक्युमेंट से लिंक भी नहीं करा सकेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

इसके अलावा अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप help@uidai.gov.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं.