भारत के पड़ोसी देश चीन (China) में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है. जिसे देखते हुए भारत सरकार (Government of India) सतर्क हो गई है और काफी गंभीर दिखाई दे रही है. देश में कोरोना वायरस को फैसले से रोकने के लिए सभी जरूरी बातों का खास ध्यान रखा जा रहा है. सरकार ने कोरोना पर नजर रखने के लिए सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर कड़ी नजर रखें और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लगातार मॉनिटर करते रहें. इसी बीच सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह के मैसेज और न्यूज वायरल हो रही हैं.

कोरोना वायरस के XBB वैरिएंट को लेकर वायरल हो रहा है मैसेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वायरस को लेकर देश में बने मौजूदा हालातों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए वैरिएंट XBB की बात की जा रही है. वायरल मैसेज के मुताबिक कोरोनावायरस का नया XBB वैरिएंट बहुत खतरनाक है, जिसका पता लगाना बहुत मुश्किल है. वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि इस वैरिएंट की चपेट में आने वाले व्यक्ति को न तो खांसी होगी और न ही बुखार होगा. इतना ही नहीं, वायरल मैसेज के मुताबिक कोरोना का XBB वैरिएंट, डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले 5 गुना तेजी से फैलेगा और इसमें मृत्यु दर भी काफी ज्यादा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर बताई वायरल मैसेज की पूरी सच्चाई

इस मैसेज को कई वॉट्सऐप ग्रुप में सर्कुलेट होता देखा गया है, लिहाजा केंद्र सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय भी एक्शन में आ गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरल मैसेज की जांच की और पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए बताया कि कुछ वॉट्सऐप ग्रुप पर कोविड-19 के XBB वैरिएंट से जुड़ा एक मैसेज वायरल हो रहा है. मंत्रालय ने कहा कि ये मैसेज फर्जी और गुमराह करने वाला है.