7th pay commission: झारखंड के सरकारी कर्मचारियों (Jharkhand Government employees) के लिए खुशखबरी है. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा कर दी है. हाल में केंद्र सरकार के अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाए जाने के बाद राज्य ने यह कदम उठाया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में फैसला किया गया. यह 1 जुलाई से लागू होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ने के बाद फैसला राज्य सरकार का फैसला

खबर के मुताबिक, केंद्र ने 14 जुलाई को डेढ़ साल के अंतराल के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (DR) 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. मंत्रिमंडल की मीटिंग के बाद मीडिया को फैसले की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ते की दरों को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की परमिशन दी गई है.

पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत दर में बढ़ोतरी

अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिये 1 जुलाई 2021 से महंगाई राहत की दरों में बढ़ोतरी करने की भी सहमति दी गई है. जब किसी कर्मचारी का महंगाई भत्ता बढ़ता है तो उसी आधार पर ट्रैवल अलाउंस में भी बढ़ोतरी होती है और HRA और मेडिकल खर्च भी तय होता है.

हरियाणा-राजस्थान में भी सरकार ने की है घोषणा

हरियाणा में भी राज्य सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू होगी. इसमें 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को फ्रीज डीए की बढ़ोतरी भी शामिल है. इससे पहले, राजस्‍थान सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की मंजूरी दी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें