7th Pay Commission Latest News: केंद्र सरकार के करीब 52 लाख कर्मचारियों (Central government employees) के लिए इस साल होली के समय अच्छी खबर आ सकती है. इसके अलावा, 60 लाख सेवानिवृत्त केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को भी बड़ी राहत मिल सकती है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी होनी बाकी है. कर्मचारियों का डीए जनवरी 2021 से बकाया है. पेंशन पाने वाले कर्मचारियों का Dearness Relief भी डीए में बढ़ोतरी से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होली के आस-पास सरकार इसको लेकर अनाउंसमेंट कर सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तब डीए 8 प्रतिशत बढ़ जाएगा! (DA will then increase by 8 percent!)

अगर ऐसा होता है, तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो जाएगी और अप्रैल 2021 से उनका डीए उनके मूल वेतन का 25 प्रतिशत (17 + 4+ 4) हो जाएगा. हालांकि इस संबंध में केंद्र अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दे सका है. 

डीए दरों में हो सकता है सुधार (DA rates may improve)

रिपोर्टस् में यह भी कहा गया है कि सरकार डीए की दरों में सुधार कर सकती है. दरअसल, कोरोनाकाल के चलते सरकार ने डीए की पुरानी दरों को लागू कर दिया था. यानी 17 प्रतिशत लागू कर दिया था. जबिक अभी यह 21 प्रतिशत है. पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ते को लेकर काफी उम्मीदें हैं. डीए और डीआर बेनिफिट को जुलाई 2020 से ही फ्रीज कर दिया गया है.

फैमिली पेंशन का भी बदला है दायरा (DA rates may improve)

सरकार ने हाल में ही अपने एक फैसले में फैमिली पेंशन लिमिट 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया है. दरअसल, पेंशन और पेंशनभागी कल्याण विभाग ने मृत सरकारी कर्मचारियों के बच्चे/भाई-बहन की पेंशन को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.