5G in India: देश में 5G नेटवर्क को लाने के लिए कम्यूनिकेशन मिनिस्ट्री बड़ी ही तेजी से काम कर रही है. संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का मानना है कि स्पेक्ट्रम आवंटन के बाद सबसे ज्यादा जरूरत देश में 5G को लेकर सही इंफ्रास्ट्रक्चर बैठाने की है. RoW में संशोधन करने के लिए बाद के कंपनियां बड़ी ही तेजी के साथ मोबाइल टावर, केबल और फाइबर लगा पाएंगी. इसके लिए सरकार की तरफ से बेहद ही कम समय में मंजूरी दी जा रही है. 5G नेटवर्क को तेजी से लाने के लिए सभी राज्यों ने एक जैसी पॉलिसी को अपना लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संचार मंत्री का मानना है कि सभी राज्यों में एक जैसी संचार पॉलिसी होने के चलते इंडस्ट्री का खर्चा भी घटेगा. इसी के साथ गतिशक्ति संचार पोर्टल के साथ इसे और भी तेजी मिलेगी. उन्होंने कहा कि 17 एप्लिकेशन डीम्ड अप्रूवल की कैटेगरी में हैं. 

 

बता दें कि पहले जिस अप्रूवल को मिलने में औसतन 343 दिन का समय लगता था अब उसकी मंजूरी औसतन 16 दिनों में मिल जाती है. हालांकि उन्होंने इंडस्ट्री से अपील की इन सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए कस्टमर्स के लिए 5G सेवाओं को रीजनेबल रखें.

कब आएगी बीएसएनएल 5G

संचार मंत्री ने बताया कि इस साल के अंत तक भारत में 5G सर्विस पूरी तरह से तैयार हो जाएगी. वहीं अगले साल 15 अगस्त तक 5G स्टैक तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि BSNL बहुत जल्द 5G सर्विस शुरू करने जा रही है. वहीं अगले 2 साल में इसकी 5G सेवा भी शुरू हो जाएगी.

इन 13 शहरों में पहले शुरू होगी सर्विस

अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि 5जी सर्विस सबसे पहले देश के किन शहरों में शुरू होगी, तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है. इस खबर में हम आपको वो पूरी लिस्ट दिखा रहे हैं, जिसमें जहां सबसे पहले 5जी सर्विस (5G Service) शुरू की जा रही हैं. 

जिन शहरों में 5जी सर्विस सबसे पहले शुरू हो रही है उनमें अहमदाबाद, बंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं. 

आपका फोन 5G एनेबल्ड है या नहीं, ऐसे चेक करें

अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं

Wifi & Networks ऑप्शन पर क्लिक करें

SIM & Network ऑप्शन पर क्लिक करें

Preferred Network Type में आपको सभी ऑप्शन दिखाई देंगे

अगर आपको फोन 5G है तो वो वहां 2G/3G/4G/5G इस तरह की लिस्ट दिखेगी