दुनिया भर में फैली महामारी ने इस कहावत को सच कर दिया है 'जहां चाह, वहां राह'. आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बता रहे हैं जिसने सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स का दिल जीत लिया है. कहानी शेफ अक्षय पारकर (Akshay Parkar) की है, जो एक इंटरनेशनल लक्जरी क्रूज और पांच सितारा और सात सितारा होटलों में फैंसी नौकरी का आनंद ले रहे थे. कोरोना की वजह से उन्हें भी अपनी शानदार नौकरी खो दी जहां वो पिछले 8 साल से काम कर रहे थे. लेकिन, इससे अक्षय ने हिम्मत नहीं हारी ना ही निराश हुए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षय ने सड़क किनारे एक स्टाल खोला और मुंबई में 5 स्टार वाली बिरयानी बेचना शुरू कर दिया. अक्षय की ये दिल जीतने वाली कहानी तब वायरल हुई जब एक फेसबुक पेज 'बीइंग मालवानी' ने इसके बारे में पोस्ट किया. उन्होंने दादर पश्चिम में शिवाजी मंदिर के सामने 'पारकर बिरयानी हाउस' के नाम से एक छोटा सा फूड स्टॉल खोला.

अक्षय तीन तरह की बिरयानी बेचता है - वेज बिरयानी, अंडा बिरयानी और चिकन बिरयानी. जिसकी कीमत आधी थाली के लिए 65 रुपये और फुल थाली के लिए 140 रुपये है. वह पार्टियों और शादियों के लिए होम डिलीवरी ऑर्डर और कैटरिंग ऑर्डर भी लेता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पद के मुताबिक, 5-स्टार शेफ परिवार में अकेला ब्रेडविनर है. अक्षय की इस पहल ने लाखों लोगो का दिल जीता है. सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से, पोस्ट में लगभग 3,000 लोगो ने लाइक किया और 500 से ज्यादा शेयर हुए हैं.