उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तबादलों का दौर जारी है. सोमवार देर रात योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, नोएडा के पुलिस कमिश्नर में DCP और ADCP के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है. देखें पूरी लिस्ट...

 अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में तैनात रहे IPS अब्दुल हमीद को DIG एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है.  ट्रांसफर लिस्ट में एक डीआईजी व एक पुलिस अधीक्षक को भी इधर से उधर किया गया है. इनके अलावा बरेली में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविन्द्र कुमार को पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर कमिश्नरेट के पद पर तैनाती दी गई है. -लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कुमार यादव को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर में तैनात किया गया है. प्रयागराज के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर जिले में तैनात किया गया है.मथुरा के सहायक पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर में तैनात किया गया है. -वाराणसी के सहायक पुलिस आयुक्त संतोष कुमार मीणा को अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रयागराज में तैनात किया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में तैनात अनिरुद्ध कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर में तैनात किया गया है. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात लखन सिंह यादव को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर में तैनात किया गया है. -अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे अब्दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है. सेनानायक 11 वीं वाहिनी PAC सीतापुर में तैनात अखिलेश कुमार चौरसिया को एसपी स्थापना, DGP मुख्यालय में तैनात किया गया है. बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रविंद्र कुमार को DCP कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात किया गया है. -बरेली जिले में तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक साद मियां खान को ADCP पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में तैनात किया गया. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात सैयद अली अब्बास को ADCP लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है. अलीगढ़ में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात मनीष कुमार शांडिल्य को ADCP पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में तैनात किया गया है. -सहायक पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर में तैनात अंकिता शर्मा को ADCP पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में तैनात किया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर में तैनात राहुल भाटी को अपर पुलिस अधीक्षक नगर बरेली में तैनात किया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद में तैनात अभिजीत आर शंकर को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नर लखनऊ में तैनात किया गया है. इससे पहले भी बीते दिनों चार आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. जिसके बाद बुलंदशहर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी को बढ़ा गई थी. इसके अलावा कई शीर्ष अधिकारियों को भी बदला गया था.