12th Board Exam cancelled: कोरोना की वजह से लगातार परीक्षाएं कैंसिल हो रही हैं. सीबीएसई और आईसीएसई के बाद अब गुजरात, एमपी और महाराष्‍ट्र और उत्तराखंड ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना संक्रमण की वजह से छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए गुजरात बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इस बात की जानकारी राज्य शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडास्मा द्वारा दी गई. उन्होंने कहा कि गुजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. इन छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा.

राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा रद्द (state board 12th class cancelled)

कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द किए जाने के केंद्र के फैसले के बाद गुजरात सरकार ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की आगामी परीक्षाएं रद्द करने का बुधवार को फैसला किया. राज्य सरकार ने हाल में घोषणा की थी कि विज्ञान एवं सामान्य विषयों के छात्रों के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक जुलाई से आयोजित की जाएंगी. 

एमपी में एग्जाम कैंसिल (Exam cancelled in MP)

वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह की वर्तमान में परिस्थितियां हैं उसे देखते हुए 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराना किसी खतरे से कम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि करियर की चिंता हम बाद में कर लेंगे, लेकिन पहले हमें बच्चों की जिंदगी बचाना होगा.

12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 12वीं के छात्रों को किस आधार पर पास किया जाएगा, इसके लिए मंत्रियों की एक कमेटी गठित कर दी गई है. मंत्री समूह की कमेटी आंतरिक मूल्यांकन या फिर अन्य आधार पर रिजल्ट तैयार करने का फैसला लेगी.

महाराष्ट्र में भी रद्द होगी परीक्षा (Exam will be canceled in Maharashtra)

उधर महाराष्ट्र में भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द किया जाएगा. यह एलान राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने किया. इससे पहले उन्होंने कहा था कि हालांकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा एक छात्र के जीवन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होती है, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

उत्तराखंड बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा निरस्त (Uttarakhand Board 12th exam cancelled)

उत्तराखंड बोर्ड की 12 वीं की परीक्षाओं को भी निरस्त कर दिया गया है. हालांकि जिन छात्रों को लगता है कि वह एग्जाम दे कर अच्छे मार्क ला सकते हैं, उनकी परीक्षा कराने की अनुमति दी जाएगी. CBSE बोर्ड का कार्यक्रम के अनुसार मानक माना जायेगा. परीक्षा का पैटर्न सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम के अनुसार होगा. इसके अलावी किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द की जा चुकी हैं. 

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि छात्रों व शिक्षकों के हितों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.