वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. सर्वे में Financial Year 2022 में GDP ग्रोथ 11 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया. सर्वे में वित्तीय घाटा लक्ष्य से ज्यादा रहने का अनुमान जताया गया है. सर्वे के बाद बाजार का रुख मिलाजुला रहा. Zee Business के मैनेजिंग एडिटर Anil Singhvi ने Economic survey को लेकर एक्सपर्ट्स से बात की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डबल डिजिट ग्रोथ  (Double digit growth)

बजट की उलटी गिनती शुरू हो गई है. संसद में आज इकोनॉमिक सर्वे पेश किया गया. इसमें अगले वित्तीय वर्ष में ग्रोथ डबल डिजिट में रहने का अनुमान जताया गया है. इसे लेकर एक्सपर्ट ने कहा कि अगले वित्तिय वर्ष (Financial year) में ग्रोथ मजबूत रहेगी. वहीं माना जा रहा है कि इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ाने के लिए सरकार कई और कदम उठाएगी. Zee Business से बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा कि जिस तरह से नवंबर और दिसंबर में सीमेंट और दूसरे सेक्टर में तेजी रही उसे देखकर लगता है कि मार्केट उसे सपोर्ट करेगा. वहीं उन्होंने कहा कि निफ्टी का लेवल 13700-13800 के आसपास का बना रहेगा. 

                   संदीप जैन ने उम्मीद जताई कि अगर किसी बात से मार्केट पर बेहतर असर नहीं पड़ेगा तो सरकार अपने फैसले पर फिर से विचार कर सकती है, और ये सारी चीजें इकोनॉमी को आगे ले जाएंगी. उन्होंने कहा कि जो अच्छे स्टॉक हैं उनमें बने रहना चाहिए.  

   

बिल्कुल न घबराएं इन्वेस्टर्स (investors should not worry) 

सुमीत बगाड़िया ने कहा कि इकोनॉमिक सर्वे के बाद बैंक निफ्टी में बढ़त देखी गई. उन्होंने कहा कि 1 फीसदी की मजबूती बैंक निफ्टी में देखने को मिल रही है. उन्होंने उम्मीद जताई की बैंक निफ्टी जल्दी ही 31,000 तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही निफ्टी भी आगे जाएगा. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स बिल्कुल न घबराएं. 

    

टैक्स कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद (Expect to increase tax collection)

वहीं विजय मंत्री ने कहा कि GDP ग्रोथ 15 फीसदी तक पहुंच सकती है. अगर ये आगे जाएगा तो टैक्स कलेक्शन भी बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि अधिकांश देशों का वित्तीय घाटा बहुत ज्यादा है. विजय मंत्री ने कहा कि जो लोग कम Interest rate से परेशान उनको थोड़ी राहत मिल सकती है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें